CoronaVirus Lockdown: भारत में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मरीजों की संख्या 400 से ज्यादा हो गई है. रविवार को 50 से ज्यादा मामले सामने आथे. वहीं शनिवार को इसके 79 नए मामले सामने आए थे. देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं 20 राज्यों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की हो गए हैं. लॉकडाउन होने के बाद भी कुछ लोग बाहर निकल रहे हैं और इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. मध्यप्रदेश के मंदसौर में लॉक डाउन के दौरान सड़क पर निकलने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने नायाब तरीका खोजा है.
बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों को हाथों में पोस्टर थमा रही है, फोटो के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं. पुलिस की यह अनोखी इमोशनल पहल रंग ला रही है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच शहर में तफरीह के लिए निकले युवाओं को पुलिस ने रोककर उनके हाथ में छपे पोस्टर थमा रही है इन पर लिखा हुआ है, ''मैं समाज का दुश्मन हूं मैं घर पर नहीं रहूंगा.''
देखें Video:
सड़क पर तफरीह करने वालों के लिये मंदसौर पुलिस का संदेश "मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा" @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @DGP_MP @ndtvindia @JM_Scindia @narendramodi @PMOIndia @anuraag_niebpl #COVIDIOTS #COVID19outbreak #LockdownNow #coronawarriors pic.twitter.com/wl0dR4PG6q
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 23, 2020
मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित 33 ज़िलों में लॉकडाउन है, राज्य में करोना के संक्रमण से 6 मरीज़ पीड़ित हैं जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.सरकार ने सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज, मॉल,बाज़ार, धार्मिक आयोजन पूरी तरह से बंद कर दिये हैं. 31 मार्च तक सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है.
(मंदसौर से मनीष पुरोहित के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं