चेन्नई एयरपोर्ट पर मिले 53 सांप समेत दुर्लभ प्रजाति के बंदर और कछुए, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे

ये सभी दुर्लभ प्रजातियां हैं, जो बहुत कम ही इस धरती पर बची हुई हैं. इन्हें चोरी करके बेचा जा रहा है. कम होने के कारण इनका प्रयोग कई चीज़ों में किया जाता है. हालांकि, सरकार रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. पिछले 6 महीने में 2-3 बार ऐसा हो चुका है.

चेन्नई एयरपोर्ट पर मिले 53 सांप समेत दुर्लभ प्रजाति के बंदर और कछुए, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम्स के अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब दो बैग से जानवरों की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिली. जानकारी के मुताबिक, दो बैग में  45 बॉल पायथन, 3 मारमोसेट मंकी, 3 स्टार टॉरटॉइज़ और 8 कॉर्न स्नेक. ये सभी दुर्लभ प्रजातियां हैं, जिन्हें बैंकॉक से भारत लाया गया था. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है. पिछले साल सितंबर में भी इस तरह का मामला सामने आया था.

u0adbld8

फिलहाल इस मामले की पूछताछ की जा रही है. सभी जानवरों को वापस बैंकॉक भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. इसके लिए आदेश भी जारी किए जा चुके हैं.

sbl9252g
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये सभी दुर्लभ प्रजातियां हैं, जो बहुत कम ही इस धरती पर बची हुई हैं. इन्हें चोरी करके बेचा जा रहा है. कम होने के कारण इनका प्रयोग कई चीज़ों में किया जाता है. हालांकि, सरकार रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. पिछले 6 महीने में 2-3 बार ऐसा हो चुका है. चैन्नई एयरपोर्ट पर इस तरह के मामले देखे जा चुके हैं.