सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हमेशा देखे जाते हैं. ककई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर जानवरों का एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता, बंदर और मुर्गा एक साथ आराम कर रहे हैं. इनकी दोस्ती देखकर सोशल मीडिया पर लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. दरअसल, दोस्ती का ऐसा वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा.
देखें वीडियो
three best friends chillin pic.twitter.com/SbfUwo8kmS
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) November 29, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर कुत्ते और मुर्गे के साथ बैठा हुआ है. ये तीनों आपस में बेखौफ होकर दोस्ती का आनंद ले रहे हैं. बंदर को देखा जा सकता है कि वो मुर्गे की गंदगी को साफ कर रहा है. मुर्गा भी शांत होकर गंदगी साफ करवा रहा है. कुत्ता आराम से सो रहा है. ऐसा लग रहा है कि इन तीनों की ज़िंदगी में दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 63 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसी दोस्ती कभी नहीं देखी है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वीडियो देखकर अपनी दोस्ती याद आ गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं