
बच्चे के स्पर्श मात्र से मां कोमा से बाहर आ गई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गश्त के दौरान चोटिल होकर कोमा में चली गईं थीं महिला
कोमा के दौरान मां बन गई महिला पुलिसकर्मी
नवजात के स्पर्श से कोमा से बाहर आ गईं महिला
ग्ललोबल न्यूज के मुताबिक बात पिछले साल नवंबर की है. अर्जेंटीना की महिला ऑफिसर अमेलिया बेनन (Amelia Bannan) साथियों के साथ गश्त पर थी. तभी वह एक हादसे का शिकार हो गईं. वह जिस गाड़ी पर सवार होकर गश्त के लिए निकली थीं वह बेकाबू हो गई. इसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह चोटिल हो गए. अमेलिया मेनन सिर में चोट लगने के चलते कोमा में चली गईं. डॉक्टरों ने चेकअप किया तो पता चला कि वह हादसे के समय पांच माह के गर्भ से थीं.
हादसे के 54 दिन बाद क्रिसमस के दिन बेनन ने बेटे सैनटीनो (Santino) को जन्म दिया. यानी कोमा के दौरान ही बेनन मां बन गईं. नवजात की मां के कोमा में होने के चलते परिवार के लोग काफी उदास थे. सैनटीनो की मौसी नियमित रूप से उसे मां से मिलवाने अस्पताल आती थी. सैनटीनो मां के साथ खेलता था. उसके स्पर्श से मां की हालत में सुधार आने लगा. अब वह कोमा से बाहर है. परिवार ने बेनन और सैनटीनो का वीडियो शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं