विज्ञापन

20 साल से जांघ में धंसी थी गोली, महिला को नहीं थी खबर... फरीदाबाद की 20 साल पुरानी ये कहानी हैरान कर देगी

फरीदाबाद की एक महिला के शरीर से करीब 20 सालों बाद गोली निकली. आश्‍चर्यजनक बात ये है कि महिला को पता ही नहीं था कि उसके शरीर में गोली है. अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.

20 साल से जांघ में धंसी थी गोली, महिला को नहीं थी खबर... फरीदाबाद की 20 साल पुरानी ये कहानी हैरान कर देगी
  • हरियाणा के फरीदाबाद में 32 साल की कविता की जांघ से 20 साल पुरानी गोली निकली, जो उन्‍हें स्कूल में लगी थी.
  • कविता को स्‍कूल में 12 साल की उम्र में गोली लगी थी और खास बात ये है कि उन्हें इसका पता ही नहीं चला था.
  • गोली एसएलआर राइफल की बताई जा रही है, जो शरीर के अंदर फंसी रह गई और बाद में फोड़े के कारण बाहर आई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
फरीदाबाद:

हरियाणा में फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 32 साल की महिला कविता की जांघ से एक गोली निकली है, यह उन्हें तब लगी थी जब वह 12 साल की थी और स्कूल में पढ़ती थी. महिला को पता ही नहीं था कि उन्‍हें गोली लगी है और इतने सालों से महिला को यह पता ही नहीं था कि उन्‍हें गोली लगी है. बस एक छोटा सा जख्म हुआ था, जो कुछ ही दिनों में भर गया था.

अब कुछ दिनों से उस जगह पर एक फोड़ा उभर आया. कविता ने घरेलू नुस्खे के तौर पर लेप लगाकर पट्टी बांधी. कुछ दिनों बाद जब फोड़ा फूटा, तो उसमें से यह गोली निकली. महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है. परिवार के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बुलेट एक मैटेलिक ऑब्जेक्ट है, जो शरीर के अंदर रह सकता है. यह गोली एसएलआर राइफल की है.

न पता चला और न कभी हुई कोई दिक्‍कत

कविता के अब चार बच्चे हैं. उनका कहना है कि उन्हें कभी पता ही नहीं चल पाया कि उन्हें गोली लगी है और न ही कभी कोई दिक्कत महसूस हुई. अब वह उस गोली को संभाल कर रखेंगी, क्योंकि लोग उनके पास वह गोली देखने आ रहे हैं. कविता गोली को अपनी हथेली पर रखकर हंसते हुए कहती हैं, "मैंने इसे 20 साल संभाला है."

Latest and Breaking News on NDTV

ये है गोली लगने से गोली निकलने तक की पूरी कहानी

कविता को स्कूल में पेपर देते वक्त गोली लगी थी. उस वक्‍त उन्‍हें लगा था कि किसी ने तीखा पत्थर मारा है. कविता बताती हैं कि मैं मानेसर के गांव कोटा खांडेवाला की रहने वाली हूं. जब 12 साल की थी तो गांव के ही स्कूल में बैठकर पढ़ाई कर रही थी. स्कूल के बाहर ग्राउंड में दूसरे बच्चों के साथ पेपर दे रही थी, तभी मेरी कमर के नीचे वाले हिस्से में कोई नुकीली चीज आकर लगी. इसके बाद कुछ खून भी निकला था. मुझे लगा कि किसी ने पत्थर फेंका है जो आकर लग गया है.

इसके बाद उन्‍हें टीचर ने घर भेजा दिया और कहा कि आज आराम करो. कविता ने कहा कि टीचर ने भी यही सोचा था कि कुछ वैसे ही लगा है. मैंने घर आकर परिजनों को इसके बारे में बताया. उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. बस ब्लड वाली जगह पर घर पर बना तेल-हल्दी का लेप लगा दिया, जिसके कुछ समय बाद मैंने फिर से स्कूल जाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे जख्म ठीक हो गया. उसके बाद मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

गांव के पास था आर्मी ट्रेनिंग कैंप

कविता बताती हैं कि हमारे गांव के पास में एक आर्मी ट्रेनिंग कैंप था, जहां पर ट्रेनिंग कराई जाती थी. लगता है कि वहीं से आकर गोली मुझे लगी थी, लेकिन किसी को उस समय भरोसा नहीं था कि गोली लगी है. मुझे भी पिछले 20 साल से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. मुझे खुद पता नहीं था कि मेरे शरीर के किसी हिस्से में गोली भी लगी होगी.

कविता का विवाह 2012 में एनआईटी की डबुआ कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप के साथ हुआ. प्रदीप एक निजी कंपनी में ड्राइवर हैं. प्रदीप ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़कियां और एक सबसे छोटा बेटा है. प्रदीप भी हैरान हैं और इस बात की खुशी जताते हैं कि उनकी पत्नी को लगी गोली बिना किसी ऑपरेशन के अपने आप ही निकल आई. उन्होंने यह भी बताया कि गोली उस स्थान से कुछ दूरी पर निकली है, जहां पर पहले लगी थी.

2 महीने पहले शरीर में हुआ फोड़ा

साथ ही प्रदीप ने बताया कि दो महीने पहले जांघ में फोड़ा उठना शुरू हुआ. करीब 2 महीने पहले मेरी पत्नी को कमर के नीचे के हिस्से (जांघ) में एक फोड़ा उठना शुरू हुआ. हमने पास के ही एक डॉक्टर से दवाई ली, लेकिन कोई आराम नहीं मिला, जिसके बाद 2 दिन पहले पड़ोस की एक आंटी के कहने पर उसकी पत्नी ने घरेलू लेप किया. जब उसकी पत्नी ने गौर से चेक किया तो फोड़े के अंदर एक नुकीली चीज दिखाई दी, जिसको बाहर खींचा तो वह चीज बाहर निकल आई.

प्रदीप बताते हैं कि फोड़े से नुकीली चीज को ध्यान से देखा तो पता चला यह तो गोली है. घरवालों ने जब यह देखा तो सभी के होश उड़ गए, क्योंकि वह बंदूक से निकली हुई एक गोली थी. इसके बाद कविता को एहसास हुआ कि 20 साल पहले स्कूल के समय पर उसको पत्थर नहीं गोली लगी थी.

इस घटना पर क्‍या कहता है मेडिकल साइंस?

बादशाह खान सिविल अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. उपेंद्र भारद्वाज ने बताया कि ऐसा होना संभव है, क्योंकि बुलेट एक मैटेलिक ऑब्जेक्ट है, जब गोली निकलती है तो उसमें कोई जहर नहीं होता, वह बस एक गरम लोहे का टुकड़ा होती है. कई बार गोली शरीर के हड्डी वाले हिस्से में रुक जाती है. ऐसा गोली की रफ्तार कम होने पर होता है. हमारी कोशिकाएं गोली के चारों तरफ एक तरह की दीवार खड़ी कर देती हैं, जिससे गोली वहीं पर रुकी रहती है. संभवतः कविता को जो गोली लगी है, उसकी गति अधिक नहीं रही होगी, जिसके कारण गोली जहां लगी, वहीं अंदर रुक गई.

कोशिकाओं की परत फटी और गोली बाहर

गोली के अपने आप बाहर आने के सवाल पर डॉ. उपेंद्र भारद्वाज का कहना है कि इसका कोई निश्चित समय नहीं बताया जा सकता कि गोली कितने समय बाद अपने आप निकल जाएगी. कविता के मामले में त्वचा और गोली के बीच कोशिकाओं द्वारा बनाई गई परत फट गई होगी, जिससे संक्रमण हुआ होगा और एक गांठ बन गई. इससे गोली का आगे का रास्ता साफ हो गया और वह बाहर की तरफ निकल आई.

गोली अपने-आप निकले, ये कम ही होता है

डॉ. उपेंद्र ने आगे बताया कि कई मामलों में त्वचा, मांसपेशी, हड्डी या कपड़े से टकराकर बुलेट अपनी गति खो देती है, जिसके कारण वह शरीर के अंदर ही रह सकती है.‍ वह सालों-साल शरीर के किसी हिस्से में रह सकती है. शरीर की कोशिकाएं गोली के चारों तरफ एक तरह से दीवार तैयार कर देती हैं, जिससे वह किसी दूसरे अंग को नुकसान नहीं पहुंचा पाती. समय बीतने के साथ, कई बार वह दीवार टूट जाती है, जिससे त्वचा में गोली का रास्ता खुल जाता है और वह बाहर भी निकल आती है, लेकिन ऐसा बेहद कम मामलों में होता है.

ये भी पढ़ें: जिम विवाद में दबंगों का परिवार पर कहर, महिला से छेड़छाड़ तो बेटे को निर्वस्त्र कर पीटा, CCTV में कैद वारदात

ये भी पढ़ें: US में भारतीय युवती को एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदा, पुलिस को सुनाई लापता होने की कहानी और भाग गया भारत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com