विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

जयंत सिन्हा ने विमान में अपनी सीट बदली, आभारी मां-बेटी ने कहा - 'अच्छे दिन आए'

जयंत सिन्हा ने विमान में अपनी सीट बदली, आभारी मां-बेटी ने कहा - 'अच्छे दिन आए'
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा भी नरेंद्र मोदी सरकार के उन मंत्रियों की कतार में शामिल हो गए हैं, जिन्हें जनता से सोशल मीडिया पर प्रशंसा हासिल हुई है, और ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने एक हवाई यात्रा के दौरान अपनी बिज़नेस क्लास सीट एक लड़की और उसकी बीमार मां को दे दी, और खुद इकोनॉमी क्लास में सफर किया... उस लड़की ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इसका ज़िक्र करते हुए कहा कि 'यही अच्छे दिन हैं...'

--- --- --- ---
इंडिगो एयलाइन्स का सस्ती उड़ान का शानदार ऑफर, 868 रुपए में दे रहा टिकट
--- --- --- ---

बताया जाता है कि बेंगलुरू से रांची जा रही इंडिगो की एक उड़ान में श्रेया प्रदीप तथा उनकी मां को बेहतर सीटों पर बिठाया गया, क्योंकि उनकी मां बीमार थीं, और उन्हें पैर फैलाने के लिए ज़्यादा जगह की ज़रूरत थी... कुछ ही देर बाद उन्हें पता चला कि वे सीटें केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा तथा उनकी पत्नी की थीं...

फिर मंत्री जी ने श्रेया से कहा कि उन्हें व उनकी मां को ही सीटों पर बैठे रहना चाहिए, और वह कहीं और बैठ जाएंगे...

श्रेया ने जयंत सिन्हा को धन्यवाद देते हुए जो ट्वीट किया, उसे अब तक लगभग 3,000 बार रीट्वीट किया जा चुका है, और लगभग उतने ही लोगों ने उसे लाइक भी किया है... वैसे, लिखे हुए शब्दों के साथ-साथ श्रेया ने जयंत सिन्हा के साथ खींची एक सेल्फी भी पोस्ट की है...
 
जयंत सिन्हा ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया है...
 
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज तथा रेलमंत्री सुरेश प्रभु ट्विटर का जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करना कतई नई बात नहीं है, और इसके लिए उन्हें हमेशा तारीफ और जनता से सराहना मिलती रही है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयंत सिन्हा, श्रेया प्रदीप, अच्छे दिन, नरेंद्र मोदी सरकार, इंडिगो विमान, ट्विटर पर जयंत सिन्हा, सोशल मीडिया, Jayant Sinha, Shreya Pradip, Achchhe Din, Acche Din, Indigo Flight, Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com