विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

मिलिंद सोमन की मां भी उन्हीं की तरह हैं 'कूल', साड़ी पहनकर नंगे पांव लगाई दौड़

मिलिंद सोमन की मां भी उन्हीं की तरह हैं 'कूल', साड़ी पहनकर नंगे पांव लगाई दौड़
बेटे मिलिंद सोमन के साथ मैराथन में शामिल हुई मां...
नई दिल्ली: मिलिंद सोमन की फिटनेस, स्टाइल और उनका मैराथन के प्रति लगाव जगजाहिर है। उनके इस अंदाज की वजह से उन्हें कभी 'कूल मैन' तो कभी 'आयरनमैन' कहकर पुकारा जाता है।

उन्होंने हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन रन' पूरी की, जिसमें उन्होंने अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा 8 दिनों में पूरी की। लेकिन यहां हम बात उनके किसी रिकॉर्ड की नहीं कर रहे। दरअसल, इस दौड़ में उनका साथ एक खास महिला ने दिया। वह और कोई नहीं उनकी मां ऊषा सोमन थीं। 78 साल की ऊषा ने मिलिंद के साथ इस दौड़ में हिस्सा लिया।
 
 

Look who joined me- hello, Aai :) #SariNotSorry #UshaSoman #Barefoot #Amdavad2Mumbai #TGIR #mobiefit #Live2Inspire

A video posted by Milind Usha Soman (@milindrunning) on


3 अगस्त को इससे जुड़ा वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह बेटे मिलिंद के साथ महाराष्ट्र के पास मनोर में साड़ी में नंगे पांव दौड़ती दिख रही हैं। उनके इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने यही कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिलिंद सोमन, ऊषा सोमन, Milind Soman, Usha Soman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com