पोर्न स्टार के इतने बड़े फैन हैं केरल के ये लोग.
Sunny Leone भारत में काफी लोकप्रिय हैं. इस बात का अंदाजा इस प्रकार लगाया जा सकता है कि जब एक बार सनी केरल पहुंची थी तो भीड़ उमड़ पड़ी थी. पुलिस भी भीड़ को काबू नहीं कर पाई थी. सनी लियोनी भी इतनी भीड़ को देख हैरान रह गई थी. ठीक वैसे ही Mia Khalifa की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. कई बार तो ऐसी भी खबरें आईं थी कि मिया बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. लेकिन इनके फैन्स सबसे ज्यादा केरल में है. इस बात का सबूत है कुछ तस्वीरें जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
बनियान के विज्ञापन पर बेकाबू हो गईं सनी लियोन, बोलीं- ये लंबा टिकेगी
इस तस्वीर में मिया खलीफा और सनी लियोनी को साड़ी में देखा जा सकता है. इस तस्वीर को केरल के एक कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स का कुछ इस तरह स्वागत किया गया. ये तस्वीर काफी पुरानी है. लेकिन खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पोर्न स्टार जॉनी सिन्स भी नजर आ रहे हैं. जो हाथ जोड़े खड़े हैं.
पोर्न स्टार मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर डाली ऐसी फोटो, पूरी दुनिया में मचा बवाल
आज कल ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बता दें, ये बस केरल के त्रिवेंद्रम जिले में ये बस देखी गई. ये बस यही की रजिस्टर्ड है. इस बस में Sunny Leone, Mia Khalifa, Keiran Lee, Mia Malkova की तस्वीर नजर आ रही है. इन तस्वीरें को Basi_cally ना के ट्विटर यूजर ने शेयर की है. उन्हें ये तस्वीरें वाट्सऐप से मिली थीं. इस तस्वीर को देखकर पोर्न स्टार केरन ली भी हैरान रह गए. उन्होंने कमेंट में लिखा- ''इम्प्रेसिव''. जिसके बाद ये तस्वीर तेजी से वायरल हो गई.
Karenjit Kaur: रिलीज हुआ Sunny Leone की वेब सीरीज का टीजर, इस दिन उठेगा एक्ट्रेस की जिंदगी से पर्दा...
बता दें, जब सनी लियोनी कोची पहुंची थी तो सड़कों पर भीड़ जमा हो गई थी. उनकी कार पर लोग टूट पड़े थे. हर कोई उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराना चाह रहा था. वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर सनी लियोनी ने लिखा था- ''निशब्द... निशब्द... मैं किस तरह से कोच्चि के लोगों का कैसे धन्यवाद करूं, समझ नहीं आ रहा. इतना प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. इस पल को जिंदगी में कभी नहीं भूलूंगी.''
बनियान के विज्ञापन पर बेकाबू हो गईं सनी लियोन, बोलीं- ये लंबा टिकेगी
इस तस्वीर में मिया खलीफा और सनी लियोनी को साड़ी में देखा जा सकता है. इस तस्वीर को केरल के एक कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स का कुछ इस तरह स्वागत किया गया. ये तस्वीर काफी पुरानी है. लेकिन खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पोर्न स्टार जॉनी सिन्स भी नजर आ रहे हैं. जो हाथ जोड़े खड़े हैं.
पोर्न स्टार मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर डाली ऐसी फोटो, पूरी दुनिया में मचा बवाल
Bus in Kerala you cannot be serious mate pic.twitter.com/jS7MvL8zxF
— No (@Basi_cally) June 29, 2018
Impressive
— Keiran Lee (@KeiranLee) June 30, 2018
आज कल ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बता दें, ये बस केरल के त्रिवेंद्रम जिले में ये बस देखी गई. ये बस यही की रजिस्टर्ड है. इस बस में Sunny Leone, Mia Khalifa, Keiran Lee, Mia Malkova की तस्वीर नजर आ रही है. इन तस्वीरें को Basi_cally ना के ट्विटर यूजर ने शेयर की है. उन्हें ये तस्वीरें वाट्सऐप से मिली थीं. इस तस्वीर को देखकर पोर्न स्टार केरन ली भी हैरान रह गए. उन्होंने कमेंट में लिखा- ''इम्प्रेसिव''. जिसके बाद ये तस्वीर तेजी से वायरल हो गई.
Karenjit Kaur: रिलीज हुआ Sunny Leone की वेब सीरीज का टीजर, इस दिन उठेगा एक्ट्रेस की जिंदगी से पर्दा...
बता दें, जब सनी लियोनी कोची पहुंची थी तो सड़कों पर भीड़ जमा हो गई थी. उनकी कार पर लोग टूट पड़े थे. हर कोई उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराना चाह रहा था. वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर सनी लियोनी ने लिखा था- ''निशब्द... निशब्द... मैं किस तरह से कोच्चि के लोगों का कैसे धन्यवाद करूं, समझ नहीं आ रहा. इतना प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. इस पल को जिंदगी में कभी नहीं भूलूंगी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं