चेल्सिया एक घंटे वीडियो गेम खेलने के करीब 8 लाख रुपये लेती हैं.
नई दिल्ली:
हर युवा का एक सपना होता है कि उसकी भी पढ़ाई करने के बाद अच्छी जॉब लग जाए. कुछ तो सारे शौक छोड़कर लोग जॉब करने लग जाते हैं. क्या हो, अगर आपको अपने पसंद का काम मिल जाए और कमाई भी शानदार होने लगे ? ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं. अगर बिना ऑफिस जाए घर बैठे लाखों रुपये दे दिए जाएं तो क्या चाहिए. लेकिन एक लड़की ने ऐसा मुमकिन कर दिखाया है. जो घर बैठे एक घंटे में 8 लाख रुपये तक कमा लेती है. इस खबर को पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे. क्योंकि लाइफ को पूरा एन्जॉय करते हुए ये लड़की लाखों कमा रही है. आइए जानते हैं कैसे....
पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किया कमाल, एक ही मैच में दो हैट्रिक लीं
गेम खेलकर कमाती हैं लाखों रुपये
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली चेल्सिया को ऑफिस में बैठकर कंप्यूटर के सामने काम करना बिलकुल पसंद नहीं था. कमाने के लिए वो कोई दूसरी फील्ड देख रही थीं जिसमें वो आराम से पैसा कमा सकें. जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन वीडियो गेम से पैसा कमाने का आइडिया आया. जिसके बाद उन्होंने वीडियो गेम खेलना शुरू कर दिया. चेल्सिया एक घंटे वीडियो गेम खेलने के करीब 8 लाख रुपये लेती हैं. उनके कुल 35 लाख फोलॉअर्स भी हैं.
पढ़ें- ऑफिस के बाथरूम में युवा इंटरनेट खोलकर करते हैं ये, सामने आया चौकाने वाला खुलासा
कैसे मिलते हैं इतने पैसे
जिस वक्त ये गेम खेल रही होती हैं. उस वक्त लोग गेम लाइव देखते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सब्स्क्रिप्शन, ऐड और स्पॉन्सर मिलने के चलते उन्हें करीब 8 लाख तक मिल पाते हैं. चेल्सिया को पार्टीज करने का काफी शौक है, वो सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज अपलोड करती रही हैं. उन्होंने फार्मेसी में डिग्री ली है. लेकिन उनको जॉब नहीं करनी थी. उनका कहना है कि जितनी कमाई वो गेमिंग में कर लेती हैं उतनी वो जॉब करके कभी नहीं कर पातीं. यही नहीं इस कमाई से वो अपने पूरे परिवार का भी खर्चा उठा लेती हैं.
पढ़ें- राजस्थान के एक कस्बे के चार स्कूली छात्र फंसे ब्लू व्हेल गेम की गिरफ्त में
चैरेटी भी करती हैं
लोगों के कल्याण के लिए वो इन पैसों को चैरिटी में भी लगाती हैं. वो कई सामाजिक कार्य करती रहती हैं. कई फंक्शंस में भी वो हिस्सा लेती हैं और जिनकों पैसों की जरूरत पड़ती है वो चैरिटी कर देती हैं.
पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किया कमाल, एक ही मैच में दो हैट्रिक लीं
गेम खेलकर कमाती हैं लाखों रुपये
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली चेल्सिया को ऑफिस में बैठकर कंप्यूटर के सामने काम करना बिलकुल पसंद नहीं था. कमाने के लिए वो कोई दूसरी फील्ड देख रही थीं जिसमें वो आराम से पैसा कमा सकें. जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन वीडियो गेम से पैसा कमाने का आइडिया आया. जिसके बाद उन्होंने वीडियो गेम खेलना शुरू कर दिया. चेल्सिया एक घंटे वीडियो गेम खेलने के करीब 8 लाख रुपये लेती हैं. उनके कुल 35 लाख फोलॉअर्स भी हैं.
पढ़ें- ऑफिस के बाथरूम में युवा इंटरनेट खोलकर करते हैं ये, सामने आया चौकाने वाला खुलासा
कैसे मिलते हैं इतने पैसे
जिस वक्त ये गेम खेल रही होती हैं. उस वक्त लोग गेम लाइव देखते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सब्स्क्रिप्शन, ऐड और स्पॉन्सर मिलने के चलते उन्हें करीब 8 लाख तक मिल पाते हैं. चेल्सिया को पार्टीज करने का काफी शौक है, वो सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज अपलोड करती रही हैं. उन्होंने फार्मेसी में डिग्री ली है. लेकिन उनको जॉब नहीं करनी थी. उनका कहना है कि जितनी कमाई वो गेमिंग में कर लेती हैं उतनी वो जॉब करके कभी नहीं कर पातीं. यही नहीं इस कमाई से वो अपने पूरे परिवार का भी खर्चा उठा लेती हैं.
पढ़ें- राजस्थान के एक कस्बे के चार स्कूली छात्र फंसे ब्लू व्हेल गेम की गिरफ्त में
चैरेटी भी करती हैं
लोगों के कल्याण के लिए वो इन पैसों को चैरिटी में भी लगाती हैं. वो कई सामाजिक कार्य करती रहती हैं. कई फंक्शंस में भी वो हिस्सा लेती हैं और जिनकों पैसों की जरूरत पड़ती है वो चैरिटी कर देती हैं.