विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2017

पत्नी के मां नहीं बनने पर कराया चेकअप तो पता चला दोनों हैं भाई-बहन

पत्नी के मां नहीं बनने पर कराया चेकअप तो पता चला दोनों हैं भाई-बहन
अनजाने में भाई-बहन ने की आपस में शादी. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बचपन में बिछुड़ गए थे भाई-बहन, अनजाने में आपस में कर ली शादी
गर्भधारण नहीं होने के चलते दोनों डॉक्टर के पास पहुंचे
चेकअप में पता चला दोनों हैं भाई-बहन, इसलिए गर्मधारण में हो रही दिक्कत
वाशिंगटन: अमेरिका में बच्चे की चाह रखने वाला एक दंपति उस वक्त हैरान रह गया जब डीएनए परीक्षण में उनके जुड़वां भाई बहन होने का पता चला. यह दंपति मिसीसिपी के एक क्लीनिक में इस उम्मीद में पहुंचा था कि वहां शिशु की उनकी चाह पूरी हो जाएगी. जैक्सन नामक क्लीनिक के चिकित्सक ने इस हैरतअंगेज घटना का खुलासा किया और पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया. डाक्टर ने मिसीसिपी हेराल्ड को बताया, 'यह एक सामान्य बात है और आमतौर हम दोनों नमूनों के बीच संबंध है या नहीं यह पता लगाने के लिए परीक्षण नहीं करते, लेकिन इस मामले में लैब असिस्टेंट दोनों प्रोफाइलों में काफी समानताए देख कर आश्चर्यचकित रह गया.' उन्होंने कहा,' मेरी पहली टिप्पणी यह थी कि दोनों के बीच ज्यादा करीबी संबंध नहीं होंगे,जैसा कि कई बार होता है कि दोनों चचेरे भाई बहन हो सकते हैं. हालांकि नमूनों का गहराई से निरीक्षण करने के बाद मैंने पाया कि दोनों में बहुत ज्यादा समानताएं हैं.' इसके बाद चिकित्सक ने मरीजों की फाइलों को देखा और यह पाया कि दोनों की जन्म की तारीख वर्ष 1984 में एक सी है.

उन्होंने कहा,'इसको ध्यान में रखते हुए मुझे यह विश्वास हो गया कि दोनों मरीज जुड़वां हैं. हालांकि चिकित्सक को यह मालूम नहीं था कि दंपति इस बात को जानते हैं अथवा इससे बिल्कुल अनजान हैं. अगले अप्वाइंटमेंट में जब डाक्टर ने उन्हें यह बात बताई तो दोनों को विश्वास ही नहीं हुआ और दोनों जोर से हंस पड़े.

उन्होंने कहा,' यह सुनने के बाद पति ने बताया कि कई लोगों ने उनसे कहा था कि दोनों के बीच काफी समानताएं हैं मसलन उनका जन्मदिन एक ही तारीख को हैं, दोनों दिखते भी एक जैसे ही हैं. लेकिन उन्होंने इसे एक संयोग ही माना.'

चिकित्सक ने कहा, 'पत्नी लगातार यह कहती रही कि मैं यह स्वीकार करूं कि यह एक मजाक है और मैं भी चाहता था कि यह मजाक ही हो लेकिन उन्हें सच्चाई बतानी थी.' इस मामले में स्त्री और पुरष दोनों से बात करने के बाद चिकित्सक यह जान पाया कि यह सब कैसे हुआ.

चिकित्सक ने कहा, 'बच्चों के माता पिता की मौत के बाद दोनों को गोद लिया गया था और दोनों ने एक जैसा ही बचपन गुजारा था और इसलिए उन्हें लगा कि वे दोनांे आपस में आसानी से जुड़ सकते हैं.' तथ्यों की जांच से पता चला कि जब दोनों बच्चे थे तभी सड़क दुर्घटना में उनके माता पिता की मौत हो गई थी. अभिभावकों की मौत के बाद कोई परिवार बच्चों को गोद लेने के लिए तैयार नहीं हुआ इसके बाद उन्हें राज्य की देखरेख में भेज दिया गया और वहां से उन्हें दो अलग अलग परिवारों को गोद दे दिया गया. लेकिन उन परिवारों को यह बताया ही नहीं गया कि उस बच्चे का जुड़वां भाई या बहन भी है.

चिकित्सक ने कहा,'मैं दिल से यह उम्मीद करता हूं कि वह कोई नतीजा निकाल सकें. मेरे लिए खासतौर पर यह असमान्य मामला है क्योंकि मेरा काम निसंतान दंपति को बच्चे का सुख दिलाने में सहायता करना है. मेरे करियर में यह पहला मामला है जब मैं उस संबंध में सफलता नहीं प्राप्त करके भी खुश हूं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: