आज पूरे देश और दुनिया में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देश के तमाम लोग बाबा साहब को याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश-विदेश के कई हिस्सों में बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जा रही है. ज़िंदगी भर शोषित, वंचित वर्ग के लोगों के लिए काम करने वाले बाबा साहब देश के रत्न हैं. उन्होंने देश में शिक्षा, समानता पर बहुत ही काम किया है. सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है. आइए देखते हैं, लोग उन्हें सोशल मीडिया पर कैसे याद कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा- दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज रहे हैं. यही वजह है कि हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं और सामाजिक न्याय की दिशा में हमने कई मानदंड तय किए हैं.
दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज रहे हैं। यही वजह है कि हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं और सामाजिक न्याय की दिशा में हमने कई मानदंड तय किए हैं। pic.twitter.com/dOJixnlLOj
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने कहा था कि आदि और अंत तक मैं भारतीय हूं. भारतीयता का यह जो भाव है, इसने ही बाबा साहब को प्रत्येक भारतीय और दुनिया के प्रत्येक पीड़ित व वंचित के लिए पूज्य बना दिया.
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने कहा था कि आदि और अंत तक मैं भारतीय हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2022
भारतीयता का यह जो भाव है, इसने ही बाबा साहब को प्रत्येक भारतीय और दुनिया के प्रत्येक पीड़ित व वंचित के लिए पूज्य बना दिया।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा- बाबा साहब ने देश के निर्माण में महत्वूर्ण भूमिका निभाई है.
On the occasion of his 131st birth anniversary, my tributes to Babasaheb Dr BR Ambedkar, who gave India its strongest pillar of strength - our sacred Constitution.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 14, 2022
#AmbedkarJayanti pic.twitter.com/4fVbwKvp8w
बसपा सुप्रिमो मायावती ने ट्वीट कर कहा-संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन
1. संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ।
— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2022
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन!
भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2022
नागरिकों को संविधान के माध्यम से समानता का अधिकार व समाज में समता का भाव लाने का जो आंदोलन बाबासाहेब ने किया था, उसे आज और अधिक तीव्र किये जाने की जो अपेक्षा है, उसके लिए हम सदैव प्रतिबद्ध एवं सक्रिय रहेंगे। pic.twitter.com/jKkJ7eftKd
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- विश्व इतिहास में उनके समतुल्य कोई नहीं होगा जिसने अपने जीवन संघर्ष व संदेश से सदियों से अकल्पनीय उत्पीड़न सह रहे असंख्यक लोगों व पीढ़ियों को अत्याचार के दुष्चक्र से निकाला.
विश्व इतिहास में उनके समतुल्य कोई नहीं होगा जिसने अपने जीवन संघर्ष व संदेश से सदियों से अकल्पनीय उत्पीड़न सह रहे असंख्यक लोगों व पीढ़ियों को अत्याचार के दुष्चक्र से निकाला।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 14, 2022
संविधान निर्माता,भारत रत्न #बाबासाहेब की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम। #AmbedkarJayanti #JaiBhim pic.twitter.com/fg5UbY8wWW
अरविंद केजरीवाल ने कहा- ज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ.
पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ। आइए मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहाँ देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, यही बाबा साहब को देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 14, 2022
डॉ. अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल सन् 1891 को मध्य प्रदेश में महू नगर में हुआ. बाबा साहब एक महापुरुष थे. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके विचार, उनकी सेवाओं को पूरी दुनिया याद कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं