देश आज यानी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने बाबा साहब को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि आज डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती है. हमारे संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका रही है.
आज डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती है।
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2023
हमारे संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका रही है। pic.twitter.com/gFnB2LJCUp
वहीं, इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब को याद करते हुए ट्वीट किया कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने हर भारतीय के भीतर एक चिंगारी जलाकर देश को रोशन करने की कोशिश की. उन्होंने एक ऐसा संविधान बनाने के लिए काम किया जो हर नागरिक को न्याय, समानता और स्वतंत्रता प्रदान करे. मैंने आज पश्चिम बंगाल के बीरभूम में उनकी जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
Dr Babasaheb Ambedkar sought to illuminate the nation by kindling the spark within every Indian.
— Amit Shah (@AmitShah) April 14, 2023
He laboured to create a constitution that provides justice, equality, and freedom to every citizen.
Paid a floral tribute to him on his birth anniversary at Birbhum in West Bengal. pic.twitter.com/iiwSDKgHiJ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुला गांधी ने बाबा साहब को उनकी जयंती के मौके पर याद किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय - सार्वभौमिक मूल्य बाबासाहेब अम्बेडकर हमेशा हमारे मार्गदर्शक प्रकाश और शक्ति बने रहेंगे! भारत के संविधान निर्माता को उनकी जयंती पर शत शत नमन.
Equality, liberty, fraternity & justice - the universal values Babasaheb Ambedkar championed, will always remain our guiding light & strength!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 14, 2023
Tributes to the Architect of India's Constitution on his birth anniversary. pic.twitter.com/2Q8jvTgNZ9
वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाख शिंदे ने भी बाबा साहब को याद करते हुए लिखा कि आज अगर भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तो इसकी सबसे बड़ी वजह बाबा साहब ही हैं.
"We are largest democracy because of him": CM Shinde on Ambedkar Jayanti
— ANI Digital (@ani_digital) April 14, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/xKk4dO9ITo#CMShinde #EknathShinde #AmbedkarJayanti2023 #AmbedkarJayanti #Maharashtra #democracy pic.twitter.com/nKgG3aJrOe
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मौके पर संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को याद किया. उन्होंने इस मौके पर लिखा कि पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती उन्हें कोटि-कोटि नमन. आइए हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहाँ देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, देश तरक़्क़ी करे और दुनिया का नम्बर-1 देश बने.
पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती उन्हें कोटि-कोटि नमन। आइए हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहाँ देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, देश तरक़्क़ी करे और दुनिया का नम्बर-1 देश बने।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 14, 2023
उनके अलावा तेलंगाना के सीएम केसीआर ने भी बाबा साहब को याद किया. और लिखा कि मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है| डॉ बी आर अम्बेडकर
I Like the Religion that teaches Liberty, Equality and Fraternity.
— Telangana With KCR (@TSwithKCR) April 14, 2023
Dr BR Ambedkar
బహుముఖ ప్రజ్ఞకు నీరాజనం..#JaiBhim pic.twitter.com/jGC6vfTIk1
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं