बैसाखी के सहारे फुटबॉल खेलता है यह बच्चा, साइकिल चलाना भी खुद सीख लिया, लोग बोले- 'रियल हीरो' - देखें Video

कहानी है मणिपुर (Manipur) के इम्फाल (Imphal) के रहने वाले कुणाल श्रेष्ठ (Kunal Shrestha) की. कक्षा चार में पढ़ने वाले कुणाल बैसाखी के सहारे फुटबॉल (Plays Football With A Single Limb) खेलते हैं. वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

बैसाखी के सहारे फुटबॉल खेलता है यह बच्चा, साइकिल चलाना भी खुद सीख लिया, लोग बोले- 'रियल हीरो' - देखें Video

बैसाखी के सहारे फुटबॉल खेलता है यह बच्चा, लोग बोले- 'रियल हीरो' - देखें Video

शरीर में अगर एक अंग की कमी हो जाती है, तो व्यक्ति खुद को कमजोर समझने लगता है. लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो हौसला नहीं हारते और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं. ऐसी ही कहानी है मणिपुर (Manipur) के इम्फाल (Imphal) शहर के रहने वाले कुणाल श्रेष्ठ (Kunal Shrestha) की. बचपन से ही उनका एक पैर नहीं है. लेकिन उन्होंने खुद को नहीं रोका और बाकी बच्चे के साथ कम्पीट किया. कक्षा चार में पढ़ने वाले कुणाल बैसाखी के सहारे फुटबॉल (Plays Football With A Single Limb) खेलते हैं और वो एक पैर से ही साइकिल चलाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि वो ग्राउंड पर बाकी बच्चों के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं. कुणाल की मां ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मेरे बेटे का जन्म बिना अंग के हुआ था. मैंने उसे कभी भी अपने साथियों से अलग महसूस नहीं होने दिया. उसने कभी कम सम्मान का प्रदर्शन नहीं किया. उसने अपने दम पर साइकिल चलाना सीखा.'

कुणाल श्रेष्ठ ने कहा, 'मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है. शुरुआत में, मुझे संतुलन बनाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा, मैं डर गया था लेकिन अब मैंने आत्मविश्वास हासिल कर लिया है. मेरे दोस्त मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही एक गोल करूंगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल मीडिया पर लोग बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग उनको रियल हीरो और इस्पिरेशनल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप आगे जाकर अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे. आपको हौसले को सलाम.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'वाकई आपको सलाम.'