विज्ञापन

लॉटरी में जीते 80 करोड़ रुपए फिर भी नहीं छोड़ा नालियां साफ करने का काम, दी ऐसी दलील, यकीन करना होगा मुश्किल

अपनी नई-नई दौलत के बावजूद, क्लार्कसन अभी भी अपना काम जारी रखना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार, वे सीधे साइट पर गए और उन्हें बंद नालियों को साफ करते हुए पाया गया.

लॉटरी में जीते 80 करोड़ रुपए फिर भी नहीं छोड़ा नालियां साफ करने का काम, दी ऐसी दलील, यकीन करना होगा मुश्किल
शख्स ने लॉटरी में 80 करोड़ रुपये जीते फिर भी साफ करता है नालियां

कार्लिस्ले के 20 वर्षीय ट्रेनी गैस इंजीनियर ने 7.5 मिलियन पाउंड (79.58 करोड़ रुपये) का लोट्टो जैकपॉट जीतकर सभी को चौंका दिया है. द मेट्रो के अनुसार, जेम्स क्लार्कसन की जीत काफी शानदार थी क्योंकि उन्होंने क्रिसमस पर नेशनल लॉटरी में 120 पाउंड (12,676 रुपये) जीते थे और अपनी जीत को और टिकटों में निवेश किया था. अपनी नई-नई दौलत के बावजूद, क्लार्कसन अभी भी अपना काम जारी रखना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार, वे सीधे साइट पर गए और उन्हें बंद नालियों को साफ करते हुए पाया गया.

जेम्स की अप्रत्याशित सफलता ने उनके भविष्य को बदल दिया है. वह अब करोड़ों के मालिक है, लेकिन वह अपनी जमीनी हकीकत को नहीं भूलना चाहते. रातों-रात करोड़पति बनने के बावजूद जेम्स ने काम करते रहने का इरादा जताया है.

सुबह-सुबह मिली खुशखबरी

जेम्स ने द मेट्रो को बताया, "मैं अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर था और बर्फबारी देखने के लिए जल्दी उठा, तभी मैंने नेशनल लॉटरी ऐप पर एक संदेश देखा जिसमें लिखा था कि मैंने जीत हासिल कर ली है. मुझे यकीन ही नहीं हुआ; मुझे लगा कि मैं सपना देख रहा हूं. अभी सुबह के सिर्फ़ 7:30 बजे थे, इसलिए सभी सो रहे थे. मुझे इतना यकीन नहीं था, इसलिए मैंने अपने पिता को फोन किया क्योंकि मुझे पता था कि वे जाग रहे होंगे. उन्होंने शांति से मुझे घर आने को कहा और हम देखेंगे."

अपनी मां बेकी, पिता स्टीफ़न और भाई थॉमस के साथ फ़ोन पर बात करते हुए, जेम्स ने संभावित जीत दर्ज करने के लिए सुबह 9 बजे नेशनल लॉटरी लाइन खुलते ही घबराकर फोन किया. जेम्स ने कहा, "आखिरकार उन्होंने पुष्टि की कि मेरा टिकट ही विजेता टिकट है. मुझे लगता है कि मैं हंसने लगा. मैंने सोचा, "यह पागलपन जैसा है".'

"मैंने बाकी दिन अपने परिवार और गर्लफ्रेंड से मिलने में बिताया, जो सभी पास में ही रहते हैं, हम सभी जीत के बारे में बात कर रहे थे."

‘यंग हूं, काम करना जरूरी'

बड़ी जीत के बावजूद, जेम्स सोमवार सुबह तक प्रॉपर्टी मेंटेनेंस के काम पर वापस आ गया था. उसने बताया, "जीतने के अगले दिन मैं ठंड में बाहर निकलकर बंद नालियों को ठीक कर रहा था. यह थोड़ा दुखद था, लेकिन यही सच्चाई है. मैं काम करना बंद नहीं करने वाला; मैं बहुत छोटा हूं." 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com