बैंक में पैसे जमा करने गया था शख्स, Deposit Slip पर राशि की जगह लिखा कुछ ऐसा, देखकर चकराया लोगों का सिर

इस Deposit Slip के ऊपरी हिस्से पर लिखी जानकारी के अनुसार, यह मामला इंडियन बैंक की मुरादाबाद शाखा का है.

बैंक में पैसे जमा करने गया था शख्स, Deposit Slip पर राशि की जगह लिखा कुछ ऐसा, देखकर चकराया लोगों का सिर

बैंक में पैसे जमा करने गया था शख्स, Deposit Slip पर राशि की जगह लिखा कुछ ऐसा, देखकर चकराया लोगों का सिर

सोशल मीडिया पर हर रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. अब 'इंडियन बैंक' (Indian Bank) की डिपॉजिट स्लिप (Deposit Slip) की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है. दरअसल, बैंक की इस जमा पर्ची में खाताधारक ने कैश डिपॉजिट कराने के लिए अपनी हर जानकारी लिखी है. लेकिन उसने Deposit Slip में राशि के कॉलम में अमाउंट की जगह जो लिखा, वह पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

इस Deposit Slip के ऊपरी हिस्से पर लिखी जानकारी के अनुसार, यह मामला इंडियन बैंक की मुरादाबाद शाखा का है. दरअसल, एक शख्स बैंक में पैसे जमा कराने गया था. लेकिन उसने Deposit Slip में तमाम जानकारियां सही लिखने के बाद अमाउंट वाले कॉलम में राशि की जगह 'तुला' लिख दिया. जहां अमाउंट को हिंदी में राशि लिखा गया था. शायद खाता धारक को लगा हो कि बैंक वाले उससे उसकी राशि पूंछ रहे होंगे. फिलहाल, स्लिप पर बैंक की मुहर के साथ 12 अप्रैल की तारीख भी है, जिससे यह तो साफ हो जाता कि इस गलती के बावजूद भी बैंक वालों ने खाताधारक के पैसे जमा कर लिए.

f1tb5dto
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे इस फोटो को 16 अप्रैल को ट्विटर यूजर @NationFirst78 ने शेयर किया था. लेकिन ये तस्वीर अब एक बार फिर से ऑनलाइन वायरल हो रही है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था- कितने तेजस्वी लोग हैं. बहुत से लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने लिखा कि कहां से आते हैं ये लोग? लगता है तुला राशि वाले इस तरह के कारनामे करते रहते हैं? वैसे क्या आपने कभी ऐसी गलती की है? कमेंट करके हमें जरूर बताएं.