सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. जिनमें बहुत से वीडियो तो ऐसे होते हैं जो मजेदार होने के साथ ही खतरनाक भी होते हैं. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. जिसमें एक बंदर पिंजरे में बंधा है और उसे एक शख्स परेशान करने लगा. इतने में गुस्से में आकर बंदर ने जो किया वो देखकर आप भी डर जाएंगे. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शायद इसीलिए ये कहा जाता है कि जानवरों को कभी जानबूझकर परेशान नहीं करना चाहिए, नहीं तो आप भी मुश्किल में आ सकते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर पिंजरे में बंद है और वहीं खड़ा शख्स उसे छेड़ने लगा और गुस्से में आकर बंदर ने उसके बाल पकड़े और ज़ोर से अपनी ओर खींचने लगा. शख्स ने काफी कोशिश की अपने बाल छुड़ाने की लेकिन बंदर छोड़ने को तैयार ही नहीं. आप देखिए कैसे मजबूती से बंदर ने शख्स के बाल पकडे हैं और खींच रहा है.
देखें Video:
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर cutepetswild नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जानवरों को कभी परेशान नहीं करना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- ये कितना खतरनाक था.
जानें, आजकल क्यों आसमान छू रही हैं नींबू की कीमतें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं