बंदर जितनी मजेदार हरकतें करते हैं, कई बार उतने ही खतरनाक भी हो जाते हैं. अगर किसी ने इनकी मर्जी के खिलाफ कोई काम कर दिया तो ये गुस्से में कुछ भी कर डालते हैं. आप इनके गुस्से का अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते. कई बार तो बंदर बड़े आराम से बैठे होते हैं और अचानक ही अटैक कर देते हैं. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ जो एक बंदर के साथ फोटो खिंचवा रहा था, तभी बंदर ने उसपर हमला कर दिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर videolucu.funny नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स खड़ा है और उसके बगल में ही एक बंदर बैठा है. शख्स बंदर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रहा है. तभी बंदर की नजर उस पर पड़ती है और ये देखते ही वो गुस्सा जाता है और बगल में खड़े शख्स पर हमला कर देता है.
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग भी वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद तो आप भी ये समझ गए होंगे कि जानवर कितने भी समझदार हों, लेकिन उनसे हमेशा सावधान रहना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं