तत्काल टिकट रिजर्वेशन ने लोगों के लिए ट्रेन यात्रा को बहुत आसान बना दिया है. अगर आप जल्दबाजी में कहीं जाने का प्लान बनाते हैं, तो तत्काल टिकट ही वो ऑप्शन है, जिससे आप झटपट टिकट पा सकते हैं. इन्हें यात्रा की तारीख छोड़कर एक दिन पहले बुक किया जा सकता है. हालांकि, बुकिंग प्रक्रिया कुछ नियमों के साथ आती है. जहां एसी टिकट सुबह 10 बजे से उपलब्ध होते हैं, वहीं नॉन-एसी टिकट सुबह 11 बजे से उपलब्ध होते हैं और टिकट निर्धारित समय के अंदर ही बुक किए जाने चाहिए. बस तत्काल टिकट के इसी नियम को एक मौके के तौर पर इस्तेमाल करते हुए एक शख्स ने अपने ऑफिस की मीटिंग को ड्रॉप कर दिया और अब सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा हो रही है.
‘मेरे को-फाउंडर को मिलना चाहिए अवार्ड'
उस शख्स का मीटिंग में मौजूद न होने का मजेदार कारण ऑफिस की संस्थापक स्नेहा ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया है.' मैसेज के स्क्रीनशॉट में फर्म के को-फाउंडर को दिखाया गया है, जिनकी पहचान उजागर नहीं की गई है और कहा गया है कि वे ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए सुबह 10 से 10:15 बजे के बीच व्यस्त रहेंगे और इसलिए उन्हें मीटिंग ड्रॉप करनी पड़ी. मैसेज में लिखा है ‘आईआरसीटीसी पर टिकट बुक कर रहा हूं. मैं 10:00 से 10:15 बजे तक उपलब्ध नहीं हूं.'
As my co-founder said Best Reason for Not Being Available Award this year goes to pic.twitter.com/HjJQ129BhC
— Sneha ???? (@itspsneha) November 3, 2023
ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है. बीते साल, एक शख्स ने कार्यालय के अधिकारियों से एक दिन की छुट्टी अपनी फेवरेट फिल्म देखने के लिए मांगी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं