विज्ञापन

भूखी शेरनी के सामने कुर्सी डालकर बैठ गया शख्स, जिंदा मुर्गा दिखाकर ललचाया, देख शेरनी का ठनक गया माथा

वीडियो में एक शख्स शेरनी के साथ जो खेल खेलने की हिमाकत कर रहा है, उसे देखकर यकीनन किसी की भी हवा टाइट हो जाए.

भूखी शेरनी के सामने कुर्सी डालकर बैठ गया शख्स, जिंदा मुर्गा दिखाकर ललचाया, देख शेरनी का ठनक गया माथा

Man Feeds Lioness With His Hands: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में एक शख्स शेरनी के साथ जो खेल खेलने की हिमाकत कर रहा है, उसे देखकर यकीनन किसी की भी हवा टाइट हो जाए, लेकिन वीडियो में दिख रहे भाई साहब की हिम्मत देखकर कुछ यूजर्स इन्हें हिम्मतवाला कह रहे हैं, तो कुछ इसे बेवकूफी करार दे रहे हैं. 

भूखी से शेरनी की भड़काया

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स कुर्सी पर बैठे-बैठे भूखी शेरनी के सामने जिंदा मुर्गा दिखाकर उसको ललचा रहा होता है. इस दौरान भूखी शेरनी मुंह से लार टपकाते हुए अपने शिकार को झपटने की तैयारी में रहती है. शख्स शेरनी को खाना ऐसा दिखाकर है, जैसे वो कोई पालतू कुत्ता हो. वीडियो में आगे शेरनी बड़े ही शातिर तरीके से शख्स के हाथ से सफेद रंग के मुर्गे पर झपट्टा मारकर नौ दो ग्यारह हो जाती है. वीडियो को देखने के बाद कंफ्यूज हो रहे कुछ लोग कह रहे हैं कि....शायद अंकल ने शेरनी को कुत्ता ही समझ लिया है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि, लगता है अंकल ने ज्यादा पी ली है. 

यहां देखें वीडियो

'दो पैग के बाद यही होता है'

यह वीडियो कहां का है फिलहाल इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन यह वीडियो पहली बार 2018 में वायरल हुआ था, जो एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. उस वक्त ऐसा दावा किया गया था कि यह वीडियो गुजरात के गिर फॉरेस्ट रेंज का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @aas_sthaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 20 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'शेर होगा तू अपने घर पर...' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, दो पैग के बाद यही होता है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये गांव के लोग होंगे पक्का, शहर के नहीं. तीसरे यूजर ने लिखा, यह रिस्की है. ऐसे कारनामे के चक्कर में जान भी जा सकती थी.

ये भी पढ़ें:- जंगली भैंसे ने शेर को दिन में दिखाए तारे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com