शराब का नशा होता ही ऐसा है कि आदमी कई बार खतरनाक हरकतों को बिना सोचे अंजाम दे देता है. अक्सर दुनियाभर से ऐसी कोई न कोई सामने आती ही रहती है, जो लोगों के होश उड़ा देती है. इन दिनों फिर से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है जिसे सुन आप भी दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल एक शख्स -18C की जमा देने वाली ठंड में (Extreme Cold Weather) साइबेरियन रेलवे ट्रैक (Trans-Siberian Railway) पर शराब के नशे में सो गया. इसी दौरान उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई. लेकिन कमाल की बात ये रही कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद भी शख्स जिंदा बच गया.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये अनोखा मामला रूस के Krasnoyarsk शहर का है, जहां एक 36 वर्षीय शख्स Krasnoyarsk-Abakan रेल लाइन ट्रैक पर लेटा मिला. हालांकि सामने से आ रही ट्रेन के ड्राइवर ने भी उसे देख लिया था, लेकिन इसके बावजूद वो अचानक से ट्रेन रोक पाने में सक्षम नहीं था. ऐसे में जब कुछ दूर आगे जाकर जाकर ट्रेन (Train) रुकी तो लोग शख्स को देखने दौड़ पड़े. लोगों को शुरुआत में तो लगा कि यकीनन शख्स ट्रेन के नीचे कुचला गया होगा. लेकिन वहां पहुंचते ही लोगों ने जो नजारा देखा, वो वाकई हैरानी भरा था.
असल में लोगों ट्रैक (Track) पर लेटा हुआ शख्स बिल्कुल सही सलामत मिला. रूस (Russia) के गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक वीडियो भी जारी किया गया है कि आखिरकार कैसे उन्होंने उस शख्स को ट्रेन के नीचे से रेस्क्यू किया. ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकालने के बाद चालक दल के सदस्यों ने उसे कंबल आदि से गर्म करने का प्रयास किया, क्योंकि उस वक्त तापमान माइनस 18 डिग्री C से भी कम था. आपको बता दें कि जिस जगह पर ये वाकया घटा, उसे दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में शुमार किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं