सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता वक्त की मांग है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो इसका प्रमाण है. ऑनलाइन सामने आए एक भयानक वीडियो में एक शख्स ने एक ट्रक के आने से कुछ सेकंड पहले एक व्यस्त सड़क पर भाग रहे एक बच्चे की जान बचा ली. क्लिप को रेडिट पर पोस्ट किया गया था, जो कि अब ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए. ये वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इस छोटे से वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा खेलते हुए भागते-भागते बीच सड़क पर पहुंच जाता है. अचानक बच्चे के बिल्कुल सामने एक तेज़ रफ्तार ट्रक आ जाता है, लेकिन तभी पूरी घटना को देख रहा एक शख्स आ रहे ट्रक से बच्चे को बचाने के लिए तेजी से उसकी ओर दौड़ा और उसे ट्रक के सामने से हटा लेता है. गनीमत रही कि बच्चे को बचा लिया गया और टक्कर से कुछ सेकंड पहले ट्रक भी रुक गया.
देखें Video:
वीडियो देख लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. बच्चे की जान बचाने वाले शख्स की हिम्मत की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि अगर वो शख्स समय पर नहीं पहुंचता तो बच्ची की जान चली जाती. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मोटरबाइक वाले लड़के ने भी अच्छा काम किया है," दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "उस ट्रक पर प्रभावशाली ब्रेक और उसके ड्राइवर की प्रतिक्रिया."
सिलीगुड़ी के रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को किया रेस्क्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं