कड़ाके की ठंड में कपड़ों की कई लेयर पहनने के बाद भी हम बाहर निकलने की हिम्मत नहीं दिखाते हैं. ऐसे मौसम में लोग पानी में भी हाथ डालने से घबराते हैं, लेकिन एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. पोलैंड के रहने वाले वेलेरजन रोमानोव्स्की ने तीन घंटे तक बर्फ के अंदर रहने के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा करने वाले पहले भी कई लोग थे, लेकिन इतने वक्त तक बर्फ में डूबकर कोई भी नहीं रहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखकर ही यकीन मानिए आप कांपने लगेंगे.
How long would you last in a bed of ice cubes? ????️ pic.twitter.com/BUJycHYoaz
— Guinness World Records (@GWR) January 5, 2024
तोड़ दिया पिछला रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने रोमानोव्स्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि वो बर्फ से भरी एक टंकी में खड़े हैं और लगातार तीन घंटे 28 सेकेंड तक उसी में रहते हैं. ऐसा करने के बाद उन्होंने 2 घंटे 35 मिनट 33 सेकंड के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, ये रिकॉर्ड फ्रांस के रोमेन वैंडेंडोरपे ने बनाया था.
ठंड के बाद भी नहीं मानी हार
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोमानोव्स्की को एक ग्लास के बॉक्स में बंद किया जाता है. इसके बाद इस बॉक्स को बर्फ से पूरी तरह से भरा जाता है और गर्दन तक बर्फ पहुंच जाती है, फिर बॉक्स को पूरी तरह सील कर दिया जाता है. ठंड को सहते हुए रोमानोव्स्की रिकॉर्ड ब्रेक करते हैं और तब तक जिद पर अड़े रहते हैं जब तक तीन घंटे पूरे नहीं होते.
ऐसे की तैयारी
रोमानोव्स्की ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि इसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा तैयारी की है. पिछले कई सालों से वो ठंड से जूझ रहे हैं. रिकॉर्ड तोड़ने से करीब 6 महीने पहले उन्होंने अपनी ताकत को पूरी तरह आजमाने का फैसला लिया. इसक बाद कुछ ट्रेनिंग सेशन किए, जिससे उन्हें यकीन हो गया कि वो रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने अपने शरीर के साथ-साथ अपने दिमाग पर भी काम किया. फिलहाल उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट्स कर रहे हैं. सब लोग हैरानी जता रहे हैं कि कैसे कोई बर्फ के अंदर 3 घंटे गुजार सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं