इंटरनेट हैरान कर देने वाली चीजों से भरा पड़ा है. कुछ अनुभव दूसरों के दिमाग को झकझोर देते हैं, जबकि अन्य इसे करने की कोशिश करने वाले के लिए घातक हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स दो छोटे पहाड़ों के बीच लटके झूले (Hammock) में आराम कर रहा है.
वीडियो रेडिट पर शेयर किया गया था और इसमें एक शख्स बेपरवाह होकर दो पहाड़ों के बीच बंधे झूले में लेटा हुआ दिख रहा है. फिर वह शख्स कैमरे के माध्यम से गतिविधि करते हुए खुद को रिकॉर्ड करता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हम उसके चारों ओर पहाड़ों की ऊंचाई और ढलान देख सकते हैं और किसी ऐसे शख्स के लिए जिसे ऊंचाई से डर लगता है- यह देखना खतरनाक हो सकता है. मौसम सर्द प्रतीत होता है और निचले पहाड़ों पर बर्फ देखी जा सकती है.
देखें Video:
14 सेकंड की छोटी क्लिप को कैप्शन दिया गया है, "स्पेन में पाइरेनीज़ के ऊपर झूला." वीडियो को अबतक 7 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और उसे 97 प्रतिशत वोट भी मिले हैं.
उस शख्स को इस तरह के स्टंट की कोशिश करते देख कई इंटरनेट यूजर्स दंग रह गए. एक यूजर ने कमेंट किया, "मुझे नहीं लगता कि झूला में लेटना उतना डरावना होगा जितना कि अंदर जाना या उससे भी बदतर, बाहर निकलना."
एक यूजर ने कमेंट किया, "यह मेरी तरफ से नहीं है. मैं ऊंचाई से नहीं डरता, लेकिन ऊंचाई से गिरने से डरता हूं." दूसरे ने कहा, "निश्चित रूप से अभी भी एक नहीं, लेकिन यह सुकून देता है कि वे कैमरे कितना ऊँचाइयों को विकृत करते हैं और सब कुछ अधिक खतरनाक लगता हैं." एक ने कहा, "मैं तो ये देखकर बेहोश हो गया और उस पहाड़ से गिर गया."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं