विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...शख्स ने ऐसे गाया, सुनकर लोगों ने कहा- गाना सुनने से अच्छा है, दोस्ती टूट ही जाए

वायरल हो रहे वीडियो में, एक शख्स को माइक्रोफोन पकड़े हुए देखा जा सकता है क्योंकि वो ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे (Yeh Dosti Hum Nahi Todenge) गाना (Song) गा रहा है.

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...शख्स ने ऐसे गाया, सुनकर लोगों ने कहा- गाना सुनने से अच्छा है, दोस्ती टूट ही जाए
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...शख्स ने ऐसे गाया, सुनकर लोगों ने कहा- गाना सुनने से अच्छा है, दोस्ती टूट ही जाए

फ्रेंडशिप डे नहीं आने वाला है, फिर भी ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे गाने वाले एक शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अगर आपको लगता है कि इसकी वजह उनकी सुरीली आवाज है, तो इसे देखने के बाद आप निश्चित रूप से निराश होंगे. ये वीडियो उसकी दिलकश आवाज के लिए नहीं, बल्कि शोले गाना गा रहे एक शख्स का ये वीडियो उनकी बेहूदा धुनों के लिए वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में, एक शख्स को माइक्रोफोन पकड़े हुए देखा जा सकता है क्योंकि वो ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे (Yeh Dosti Hum Nahi Todenge) गाना (Song) गा रहा है. आप बैकग्राउंड में ऑर्केस्ट्रा बजाते हुए लोगों को देख सकते हैं. खैर, उन्होंने ट्रैक को सबसे असंगत तरीके से गाया और यह किसी के लिए भी असहनीय है.

वीडियो पर लोगों के ढेरों मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने कहा- इस गाने को सुनने से अच्छा तो ये हैं कि दोस्ती ही टूट जाए. दूसरे ने लिखा- आपकी हिम्मत को सलाम है भाई.

देखें Video:

बता दें कि शोले का ओरिजिनल गाना धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है.

सिद्धू मूसे वाला के हत्यारों की 'खटारा कार' ही पुलिस को पहुंचा सकती है कातिलों तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com