क्या आपने भी कभी, कोई ऐसा डरावना सपना देखा है, जिसमें आपने किसी घिनौनी या खतरनाक मकड़ी को मार दिया हो, और अचानक सैकड़ों-हज़ारों मकड़ियां वहीं पहुंच जाएं... सचमुच काफी डरावना सपना है, लेकिन कल्पना कीजिए, अगर किसी को यह सब असल ज़िन्दगी में झेलना पड़ा हो...
दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के डैनी फोर्ड वह 'बदकिस्मत' शख्स हैं, जिन्होंने इस भयावह सपने को सचमुच झेला, और उसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर इसका वीडियो भी शेयर किया... हैलेट कोव में रहने वाले डैनी फोर्ड को अपने घर में एक बहुत बड़ी-सी वुल्फ मकड़ी दिखी, सो, उन्होंने एक बड़ी-सी झाड़ू लेकर उसे मार डालने का फैसला कर लिया, जो काफी बड़ी गलती साबित हुआ...
यूट्यूब पर वायरल हो चुके इस वीडियो को अब तक 25 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और इसमें साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही डैनी ने बड़ी मकड़ी को मारा, उसमें से सैकड़ों छोटी-छोटी मकड़ियां निकलकर चारों तरफ भागने लगीं, और एक पल के लिए डैनी को समझ ही नहीं आया कि उसे क्या करना चाहिए, और वह चिल्लाया, "अरे... इसमें से तो बच्चे बाहर निकल रहे हैं..."
मकड़ियों पर झाड़ू चलाते डैनी का यह वीडियो देखकर शर्तिया आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, सो, चाहे आपको मकड़ियों से डर लगता हो या नहीं, सोच-समझकर देखिएगा इस वीडियो को...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डैनी फोर्ड, वुल्फ मकड़ी, वुल्फ स्पाइडर, मकड़ी के बच्चे, यूट्यूब वीडियो, वायरल वीडियो, Danny Ford, Wolf Spider, Spider Babies, Viral Video