विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

राम नाम की लूट है... शख्स को अयोध्या में मिली 55 रुपये की चाय, लोग बोले- भाई, ऐसी जगह जाते ही क्यों हो?

अयोध्या के एक रेस्टोरेंट के बिल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक चाय 55 रुपये और टोस्ट 65 रुपये का बेचा जा रहा है.

राम नाम की लूट है... शख्स को अयोध्या में मिली 55 रुपये की चाय, लोग बोले- भाई, ऐसी जगह जाते ही क्यों हो?
राम नाम की लूट है... शख्स को अयोध्या में मिली 55 रुपये की चाय

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से प्रभु दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देशभर के लोग भगवान की एक झलक पाने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ढेरों वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर पता चलता है कि राम मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. इसी बीच एक एक्स यूजर ने अयोध्या के एक रेस्टोरेंट के बिल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक चाय 55 रुपये और टोस्ट 65 रुपये का बेचा जा रहा है. जिसे लेकर एक्स यूजर ने कहा कि राम नाम की लूट है. जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनका कहना है कि ऐसी जगह पर जाते ही क्यों हो....

वायरल हो रही इस तस्वीर को एक्स पर @Politics_2022_ ने शेयर किया है. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अयोध्या | शबरी रसोई | 55 रुपए की एक चाय... 65 रुपए का एक टोस्ट... राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट. अब बिल की ये कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिस पर पब्लिक अपनी राय दे रही है. इस पोस्ट को अबतक 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग पोस्ट पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहाँ से आयेगी! सब राम का भुनाने में जुट गये हैं! दूसरे ने लिखा- तो ऐसे जगह क्यों जाते हो?? तुम्हें पकड़ के तो कोई ले नहीं गया होगा. सर्विस पूरी चाहिये पैसे देने के टाइम हवा ख़राब होती है. सैकड़ो स्ट्रीट वेंडर होंगे जिनका क्वॉलिटी भी होगी और रुपये भी बच जाते. तीसरे ने लिखा- वहां के लोगों ने बहुत कुछ दिया है, अगर कमाएंगे नही तो खायेंगे कैसे?? इस पोस्ट पर आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com