विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

कार को बना दिया गन्ने के जूस का ठेला, जुगाड़ देख चौंक गए लोग, बोले- ऐसा सिर्फ भारत में हो सकता है

वीडियो में देखा जा रहा है कि एक कार के पिछले हिस्से में गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन लगी है और अगले हिस्से में जनरेटर फिट किया हुआ है.

कार को बना दिया गन्ने के जूस का ठेला, जुगाड़ देख चौंक गए लोग, बोले- ऐसा सिर्फ भारत में हो सकता है
कार में फिट कर दी गन्ने के जूस की मशीन, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

उत्तर भारत में इस वक्त गर्मी ने अपना कहर ढा रखा है. अभी मानसून आने में समय है, लेकिन इससे पहले लोगों को सूरज की गर्मी ने भूनकर रख दिया है. गर्मी में ना खाने का मन करता है और ना ही कहीं जाने का. गर्मी में बस आम, तरबूज और गन्ने का जूस ही राहत देता है. कहीं जा रहे हो और सड़क पर गन्ने के जूस का ठेला मिल जाए तो आदमी तबीयत से जूस पीकर गर्मी में राहत महसूस करता है. गर्मी से बचना है, तो गन्ने का जूस जरूर पिया करें. भीषण गर्मी में गन्ने के जूस के ठेले गलियों में भी आने लगते हैं. लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर गन्ने का जूस का ठेला लगाते हैं और घर-घर लोगों को जूस बेचने का काम करते हैं. अब जुगाड़ वाले इस गन्ने के जूस के ठेले को ही देख लीजिए. भाई ने कार में ही गन्ने के जूस की मशीन का पूरा सिस्टम लगा दिया है.

नहीं देखा होगा गन्ने के जूस का ऐसा ठेला (Sugarcane juice Machine in a car)
वीडियो में देखा जा रहा है कि एक कार के पिछले हिस्से में गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन लगी है और अगले हिस्से में जनरेटर फिट किया हुआ है. पूरी कार एकदम कबाड़ बनी हुई है, लेकिन लोगों को घर-घर जूस पिलाने का काम कर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी कह उठेगा कि ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है. 

देखें Video:
 

गन्ने के जूस का ठेला देख लोगों की छूटी हंसी  (Sugarcane Juice Machine Viral Video)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'यह इंडिया है और यहां कुछ भी संभव है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'टेक्नोलॉजिया'. तीसरा यूजर लिखता है, 'इसे कहते हैं असली इंजीनियर'. चौथा यूजर लिखता है, 'दिन ब दिन भारत तरक्की कर रहा है'. एक और लिखता है, 'बड़ा गिलास 20 रुपये यह वाला मस्त है'. अब लोग गन्ने के जूस के इस टेक्नीकली ठेले को देखने के बाद ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किये हैं.

ये भी पढ़ें: लॉक वाला नल करेगा पानी की किल्लत का झंझट खत्म, वायरल Video में देखें कैसे करता है काम, यूजर्स ने बताया- सुपर आइडिया

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com