हमारे देश के लोग अपने हर मुश्किल और नामुमकिन काम को आसान बनाने के लिए किसी न किसी तरह से जुगाड़ का तरीका अपना ही लेते हैं. फिर चाहे वो कैसा भी हो. शहर हो या गांव जुगाड़ किसी से छूटा नहीं है. हर कोई जुगाड़ से काम करना ही पसंद करता है. और शायद लोगों को जुगाड़ वाले काम पसंद भी ज्यादा आते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जुगाड़ का एक गजब तरीका निकाला गया है. इस जुगाड़ को देखने के बाद तो हर किसी का दिमाग ही घूम गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कैसे एक शख्स टूटी और ऊबड़-खाबड़ सड़क के इस्तेमाल से बड़े आराम से चटनी बना लेता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो शख्स एक स्कूटी के पास खड़े हैं और उनके हाथ में एक Mixer है. जिसके बाद वह उसमें चटनी पीसने के लिए सारा सामान डालते हैं और फिर अपनी स्कूटी पर बैठ जाते हैं. इसके बाद वो उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलते चले जाते हैं. कुछ दूर चलने के बाद वह अपनी स्कूटी रोकते हैं और मिक्सर जग खोलकर दिखाते हैं कि कैसे उन्होंने उबड़-खाबड़ सड़क पर चलकर अपनी चटनी पीस ली है.
देखें Video:
#roads #vadodara @SandeepMall pic.twitter.com/iPKRNXcdjE
— 𝙍𝘼𝙅𝙀𝙎𝙃 𝙋𝘼𝙍𝙄𝙆𝙃 (@imacuriosguy) September 19, 2021
ये वीडियो देखने में इतना मजेदार है कि चटनी बनाने का ऐसा गजब जुगाड़ देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर @imacuriosguy नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं और साथ ही साथ इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास ‘ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ भाई इतनी देर में जितना पेट्रोल का पैसा लगेगा उतने पैसे में तो पूरे दिनभर ग्राइंडर चलाया जा सकता है. इसके अलावा भी कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं