विज्ञापन

क्रिकेट मैच के दौरान शख्स ने की संस्कृत में गजब कमेंट्री, सुनकर हैरान रह गए लोग, बोले- द्वापर युग में क्रिकेट ऐसा होगा

छोटी क्लिप को पहले ही दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, खेल और शास्त्रीय भाषा के इस मिश्रण ने सोशल मीडिया यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

क्रिकेट मैच के दौरान शख्स ने की संस्कृत में गजब कमेंट्री, सुनकर हैरान रह गए लोग, बोले- द्वापर युग में क्रिकेट ऐसा होगा
क्रिकेट मैच के दौरान शख्स ने की संस्कृत में गजब कमेंट्री

आपने इंग्लिश और हिंदी में क्रिकेट कमेंट्री तो बहुत सुनी होगी, लेकिन क्या आपने संस्कृत में क्रिकेट कमेंटरी की कल्पना की है कभी? बेंगलुरू के एक शख्स ने एक स्थानीय मैच के दौरान अपनी संस्कृत कमेंट्री से इंटरनेट को हैरान करते हुए इस कल्पना को सच्चाई में बदल दिया है. समष्टि गुब्बी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई छोटी क्लिप को पहले ही दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, खेल और शास्त्रीय भाषा के इस मिश्रण ने सोशल मीडिया यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

वीडियो की शुरुआत उस शख्स द्वारा एनर्जी के साथ संस्कृत में मैच की वास्तविक समय की कमेंटरी देने से होती है. जैसे ही बल्लेबाज शॉट मारता है, उसकी आवाज ऊंची हो जाती है. उनके आस-पास मौजूद दर्शक प्रभावित होकर, उनकी शैली की सराहना करते हैं और जमकर तालियां बजाते हैं.

अंग्रेजी में अनुवादित, संस्कृत कमेंट में लिखा है: "गेंदबाज के हाथ में गेंद है. गेंदबाज बहुत दूर से आ रहा है. हर कोई देखता है, वह एक अच्छा शॉट मारता है और रन पूरा करने के लिए दौड़ता है. वे एक-दूसरे से बात करने जाते हैं. अब देखते हैं आगे क्या होता है. हर कोई उत्साह के साथ खेल रहा है. गेंदबाज फिर से आ रहा है और उसने फिर से अच्छा खेला है.' वह बहुत अच्छा खेल रहा है. उसका नाम मंजूनाथ है. तेजी से चलाना."

देखें Video:

सोशल मीडिया यूजर्स कमेंटटेटर की प्रतिभा और संस्कृत भाषा की सुंदरता के लिए जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- "उनकी प्रतिभा को सलाम." जबकि दूसरे ने कहा, "हमें उनके जैसे संस्कृत कमेंटेटर की जरूरत है." कमेंट सेक्शन का एक हिस्सा ऐसी प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ था, जिसमें लिखा है, "द्वापर युग में क्रिकेट इस तरह दिखेगा." यूजर में से एक ने कहा, "स्क्रॉल करते-करते 'द्वापर युग' तक पहुंच गया," एक ने कहा, "महाभारत टाइम्स में क्रिकेट."

'द्वापर युग' हिंदू ब्रह्मांड विज्ञान में चार युगों में से तीसरा है, जिसे चार में से तीसरा सबसे अच्छा माना जाता है. संस्कृत, हिंदू धर्म की शास्त्रीय भाषा, इस युग के दौरान व्यापक रूप से बोली जाती थी, जैसा कि महाभारत जैसे प्राचीन ग्रंथों में दर्शाया गया है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com