विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2019

शख्स घर के बाहर तीन घंटे तक करता रहा ये घिनौनी हरकत, CCTV में कैद हुआ VIDEO

कैलीफोर्निया में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक शख्स घर के बाहर डोर बेल को तीन घंटे तक चाटता रहा.

शख्स घर के बाहर तीन घंटे तक करता रहा ये घिनौनी हरकत, CCTV में कैद हुआ VIDEO
तीन घंटे तक घर की घंटी चाटता रहा शख्स.

कैलीफोर्निया में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक शख्स घर के बाहर डोर बेल को तीन घंटे तक चाटता रहा. कैलीफोर्निया की पुलिस अब उस शख्स की तलाश में है. Sky News की खबर के मुताबिक, रॉबर्ट डेनियल अरोयो जो एक चोर है. उसे न्यू ईयर की रात को घर की घंटी को चाटता देखा गया. कैलीफोर्निया के सेलीनास में ये घटना हुई. घर की मालिक सिलविया डुनगन ने KION को बताया कि वो घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थीं, लेकिन उस वक्त उनके बच्चे घर में मौजूद थे. 

Rishabh Pant को अभी भी याद कर रही हैं टिम पेन की पत्नी, बोलीं- काश वो यहां होता तो...

 

 

जब उनके पास नोटीफिकेशन या तो उन्होंने सिक्योरिटी कैमरा फुटेज चेक किया. जिसको देखकर वो हैरान रह गईं. उन्होंने देखा कि कोई शख्स उनकी डोरबेल को चाट रहा है. ऐसा उसने कुछ मिनट के लिए नहीं बल्कि 3 घंटे तक किया. उनको भी समझ नहीं आया कि वो डोर बेल क्यों चाट रहा है. पुलिस की मानें तो उनको लगता है कि वो रिलैक्स करने के लिए ऐसा कर रहा था.

एक गेंद पर चाहिए थे 6 रन, बिना बॉल खेले जीत गए मुकाबला, देखता रह गया बल्लेबाज, देखें VIDEO

उसने कुछ नुकसान नहीं किया, बस डोर बेल चाटकर निकल गया. इस शख्स की पहचान पुलिस ने की है. जैसे ही सिलविया ने पुलिस को ये फुटेज दिखाया तो पुलिस ने इस शख्स के बारे में पता लगा लिया. 

 

 

सिलविया डुनगन ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने पिछली महीने ही घर की डोर बेल लगवाई है. जिसके पैसे वसूल हो गए. ये बहुत ही अजीब था. उसके परिवार के लिए मुझे अजीब सा लग रहा है. पुलिस अब 33 वर्षीय रॉबर्ट डेनियल अरोयो की तलाश कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: