विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

पांचवीं मंज़िल से गिरी 2 साल की बच्ची, सड़क पर गाड़ी पार्क कर रहे शख्स ने ‘हीरो’ बनकर बचा लिया

शेन डोंग (Shen Dong) नाम का शख्स अपनी कार सड़क के उस पार पार्क कर रहा था जब उसने दो साल की बच्ची को इतनी ऊंचाई से गिरते हुए देखा.

पांचवीं मंज़िल से गिरी 2 साल की बच्ची, सड़क पर गाड़ी पार्क कर रहे शख्स ने ‘हीरो’ बनकर बचा लिया
पांचवीं मंज़िल से गिरी 2 साल की बच्ची

पांचवीं मंजिल की खिड़की से गिरने पर एक छोटी बच्ची को पकड़ने के बाद एक शख्स को लोग हीरो बताकर उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. मेट्रो के अनुसार, चीन (China) के झेजियांग प्रांत के टोंगजियांग में दिल दहला देने वाली एक घटना हुई है. शेन डोंग (Shen Dong) नाम का शख्स अपनी कार सड़क के उस पार पार्क कर रहा था जब उसने दो साल की बच्ची को इतनी ऊंचाई से गिरते हुए देखा. उसी का एक वीडियो ट्विटर पर 68 हजार से ज्यादा बार देखा गया, जो अब ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

मेट्रो (Metro) के अनुसार, शेन डोंग ने एक जोरदार धमाका सुना जब वह अपनी कार सड़क के उस पार पार्क कर रहा था. दरअसल, बच्ची 4 मंजिला से गिरकर स्टील की छत पर जा गिरी थी. वह फिर नीचे की ओर गिर गई और डोंग ने चमत्कारिक रूप से उसे पकड़ लिया, जो उसे फुटपाथ पर गिरने से बचाने के लिए अंतिम पल पर दौड़ा. वायरल हो रहे इस वीडियो को चीन के सरकारी अधिकारी (Chinese government official ) लिजियन झाओ ने ट्विटर पर शेयर किया है.

देखें Video:

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "हमारे बीच के नायक."

लोगों ने शेन डोंग को एक नायक के रूप में सम्मानित किया और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीप की. एक यूजर ने लिखा, "सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि दुनिया में भी असली हीरो मौजूद हैं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "लीजेंड! इस शख्स को प्रमोशन और मेडल दो।"

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, दुर्घटना के दौरान बच्ची के पैर और फेफड़े में चोट आई थी, लेकिन अब वह अस्पताल में है और उसकी हालत स्थिर है.

गुवाहाटी में चलती कार में अचानक से लग गई आग, देखें आगे फिर क्या हुआ: VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com