विज्ञापन

शख्स ने 20 लाख में खरीदी चमचमाती कार, निकली उसकी ही चोरी हुई गाड़ी, सच्चाई जान उड़ गए होश

फरवरी में इवान वैलेंटाइन (Ewan Valentine) की ब्लैक होंडा सिविक (Honda Civic) उनके ड्राइववे से अचानक चोरी हो गई थी. पुलिस ने उन्हें बताया कि उनकी कार बरामद होने की उम्मीद कम है.

शख्स ने 20 लाख में खरीदी चमचमाती कार, निकली उसकी ही चोरी हुई गाड़ी, सच्चाई जान उड़ गए होश
शख्स ने 20 लाख में खरीदी चमचमाती कार, निकली उसकी ही चोरी हुई गाड़ी

यूके के वेस्ट मिडलैंड्स (West Midlands) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीबीसी के अनुसार, सोलिहुल, वेस्ट मिडलैंड्स के 36 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक चौंकाने वाला अनुभव हुआ, जब उनकी चोरी हुई कार अजीब तरीके से बरामद हुई. फरवरी में इवान वैलेंटाइन (Ewan Valentine) की ब्लैक होंडा सिविक (Honda Civic) उनके ड्राइववे से अचानक चोरी हो गई थी. पुलिस को घटना की सूचना देने के बावजूद, उन्हें बताया गया कि उनकी कार बरामद होने की उम्मीद कम है.

जब उनकी बीमा कंपनी ने भुगतान करने पर सहमति जताई, तो वैलेंटाइन ने पैसे का इस्तेमाल एक दूसरी गाड़ी खरीदने के लिए किया. उन्हें एक और ब्लैक होंडा सिविक मिली और उन्होंने इसे 20,000 पाउंड (22 लाख रुपये) में खरीदा. हालांकि, बारीकी से देखने करने पर, उन्हें एहसास हुआ कि नई कार असल में उनकी चोरी हुई गाड़ी ही थी.

वैलेंटाइन ने अनजाने में अपनी खुद की कार वापस खरीद ली थी, जो एक महीने पहले चोरी हो गई थी. इस घटना ने उन्हें हैरान कर दिया है. उन्होंने बीबीसी को बताया कि जब उनकी कार चोरी हो गई, तो वे "बहुत दुखी" थे, और उन्होंने इसे उसी मॉडल से बदलने का फैसला किया.

उन्होंने कहा, "यह एक तरह की मिड-लाइफ़ क्राइसिस कार थी, और आपको ऐसी बहुत सी कार नहीं मिलती, इसलिए मैं इसे बदलवाने के लिए बहुत दृढ़ था, इससे पहले कि एक दिन मुझे एक तरह की पारिवारिक कार लेनी पड़े, मैंने एक ऐसी कार देखी जो देखने में बिल्कुल वैसी ही थी, एक ही रंग की, एक ही साल की, यह पैसे के हिसाब से बिल्कुल सही थी." 

आगे उन्होंने बताया कि, "मैंने पाया कि कार में कुछ चीज़ें थोड़ी अजीब थीं, जैसे एक टेंट की खूंटी और कुछ क्रिसमस ट्री पाइन और कुछ, जैसे, मार्स बार रैपर और ऐसी चीज़ें जिन्हें उन्होंने साफ़ नहीं किया था, ये सब बिल्कुल वैसा ही था जैसा कि आप मेरी चोरी हुई कार में देख सकते थे." 

कार में नई नंबर प्लेट और कम माइलेज होने के बावजूद, वेलेंटाइन का शक तक पक्का हो गया जब उन्होंने बाद में बिल्ट-इन नेविगेशन सिस्टम की हिस्ट्री में अपने और अपने माता-पिता के पते खोजे. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं लगभग दूट गया था, क्योंकि मैं सदमे में था... मेरे हाथ कांप रहे थे; मेरा दिल ज़ोर से धड़क रहा था."

उन्होंने आगे कहा,"एक पल के लिए मेरे अंदर एक तरह की जीत की भावना पैदा हुई, फिर मुझे एहसास हुआ कि, नहीं, यह कोई खुशी की बात नहीं है; तुम जाकर अपनी कार वापस नहीं ले आए; तुमने वास्तव में बेवकूफी वाला काम किया है."

ये भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शख्स का भयंकर जुगाड़, गाड़ी में ही फिट कर दिया घर का AC, पीछे लगाया कंप्रेसर

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com