विज्ञापन

कोई CA तो कोई LLB की कर रहा था पढ़ाई, अय्याशी का शौक चर्राया, खड़ी गाड़ी से उड़ाने वाले 4 चोर गिरफ्तार

चारों दोस्त पार्टी करने के चक्कर में 02 महीनों में टायर-रिम चोरी की 14 वारदातों को अंजाम दे चुके थे. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई हुई है.

कोई CA तो कोई LLB की कर रहा था पढ़ाई, अय्याशी का शौक चर्राया, खड़ी गाड़ी से उड़ाने वाले 4 चोर गिरफ्तार
Gurugram Police
  • गुरुग्राम पुलिस ने होटल और क्लबों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले 4 दोस्तों को गिरफ्तार किया है
  • आरोपियों ने पार्टी करने के लिए चोरी की वारदातें शुरू कीं और दो महीनों में चौदह चोरी की घटनाएं अंजाम दीं
  • चारों आरोपी दोस्त हैं और क्लबों में पार्टी करने के तगड़े शौकीन है. जिसके लिए चोरी को अंजाम दे रहे थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में होटल और क्लबों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले चार युवकों को पुलिस ने धर-दबोचा है. इन युवकों ने पार्टी करने के शौक को पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया और बीते दो महीनों में 14 वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है.

कैसे बना गिरोह?

अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को पकड़ा. उनकी पहचान झाड़सा गांव के ऋषिकेश, झज्जर निवासी अर्जुन, पलवल निवासी पीयूष राणा और बिहार के मुंगेर निवासी तुषार कुमार के रूप में हुई है.

पार्टी का शौक और चोरी का प्लान

इस मामले की पुलिस जांच में सामने आया कि चारों बचपन के दोस्त हैं और क्लब व पार्टी जाने के शौकीन है. आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने चोरी की वारदातें शुरू कर दीं. आरोपियों ने अब तक 14 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. शुरुआती जांच में यह भी खुलासा हुआ कि ये सभी पढ़ाई में अच्छे छात्र हैं, ऋषिकेश सीए की पढ़ाई कर रहा है. अर्जुन बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी का छात्र है, पीयूष राणा गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रहा है, जबकि तुषार कुमार द्रोणाचार्य कॉलेज में बीकॉम का छात्र है, सभी ने अतुल मेमोरियल स्कूल से साथ पढ़ाई की है.

वारदात का तरीका

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रात के समय अर्जुन की मारुति फ्रॉन्क्स कार में सवार होकर विभिन्न सेक्टरों और होटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे. मौका मिलते ही जैक और अन्य उपकरणों की मदद से गाड़ियों के टायर और रिम निकालकर वाहनों को ईंटों पर खड़ा कर देते थे. चोरी किए गए टायर-रिम को अपनी कार में रखकर फरार हो जाते थे. बीते दो से तीन महीनों से वे इस तरह की चोरियों को अंजाम दे रहे थे.

आगे की जांच

चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. इस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आखिर चोरी किए गए टायर और रिम किस जगह पर किसे  बेचे गए और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है. ताकि मामले की तह में जाया जा सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com