
कहते हैं शौक बड़ी चीज है और जिन लोगों को किसी चीज का शौक होता है, वह अपनी मन की कैसे भी कर ही लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स ने अपने कमरे के अंदर ही फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) बना डाला है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं.
कमरे में फिश एक्वेरियम
शेयर किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कमरे में फिश एक्वेरियम बनाया गया है, जो देखने में छोटा स्विमिंग पूल जैसा लग रहा है. बता दें कि, जिस तरह स्विमिंग पूल में पत्थरों और टाइल का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी तरह का डिजाइन इस एक्वेरियम का भी है. यही नहीं ये एक्वेरियम ऊपर से पारदर्शी शीट से ढका हुआ है, ताकि किसी भी तरह की कोई गंदगी उसके अंदर न जाएं.
यहां देखें वीडियो
एक्वेरियम में तैर रहे हैं मछली और कछुआ, लगाया कूलर
जैसे एक नॉर्मल एक्वेरियम में आपको मछलियां तैरती दिखाई देती हैं, ठीक उसी तरह कमरे में बने इस एक्वेरियम में भी कई प्रकार की मछलियां दिखाई दे रही हैं. इनके साथ ही एक कछुआ भी है, जो इन मछलियों के साथ मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है. सबसे खास बात ये है कि एक्वेरियम के पास एक कूलर भी लगा है, जो शायद मछलियों को गर्मी से राहत देने के लिए रखा गया है. एक्वेरियम को देखकर लग रहा है कि बनाने वाले इस पर काफी अच्छे से रिसर्च की है और हर एक बारीकी का ध्यान रखा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो को अब तक 59 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और कई रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है शख्स बहुत अमीर है'. वहीं एक ने कहा, 'ये घर है या कुछ और'.
ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं