बहुत से ऐसे शौकीन लोग हैं, जो अपने बालों को अलग-अलग स्टाइल में अनोखी चीजों और जरूरी एसेसरीज के साथ डिजाइन करवाते हैं. दुनिया उसे देखकर तारीफों के पुल बांधती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों ऐसा ही एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर आप भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे. बेहद खूबसूरत मछलियों वाले एक्वेरियम से सजे बालों वाले सैलून का वीडियो आपको भी जरूर पसंद आएगा. इस अनोखे वायरल वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.
सिर पर सजी मछलियां
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़े सैलून में कुर्सी पर एक महिला ग्राहक बैठी है. महिला आराम से बैठकर अपना मोबाइल देख रही है. वहीं, सैलून के दो हेयर आर्टिस्ट महिला के सिर पर उनके बालों में कुछ जेली जैसी कोई चीज लगाकर इसे किसी बर्तन का आकार दे देते हैं. इसके बाद उसमें पानी डालकर कुछ गोल्डन कलर की छोटी मछलियों को छोड़ देते हैं. वहीं, स्माइल करती महिला अपने मोबाइल को देखने में बिजी है.
यहां देखें वीडियो
महिला के सिर पर दिखा अनोखा एक्वेरियम
इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है और 20 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. ज्यादातर उसे संभालने को लेकर सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं इसे देख कर बहुत अच्छा फील कर रहा हूं.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये मुझे काफी हैरतअंगेज लग रहा है.' जबकि चौथे यूजर ने लिखा, 'ये तो काफी कूल नजर आ रहा है.' इसके अलावा पांचवे यूजर ने पूछा, 'आप सोती कैसे हैं?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं