विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2021

गेंदबाज ने डाली भरतनाट्यम स्टाइल में स्पिन गेंद, युवराज सिंह ने दिया मजेदार रिएक्शन - देखें Video

लड़के ने भरतनाट्यम स्टाइल में स्पिन गेंद (Bharatanatyam Style Spin Bowling) डाली. इस मजेदार वीडियो को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पोस्ट किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

गेंदबाज ने डाली भरतनाट्यम स्टाइल में स्पिन गेंद, युवराज सिंह ने दिया मजेदार रिएक्शन - देखें Video
गेंदबाज ने डाली भरतनाट्यम स्टाइल में स्पिन गेंद, युवराज ने दिया मजेदार रिएक्शन - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर अगर अजीबोगरीब तरीके से डाली गई स्पिन गेंद काफी वायरल (Viral Video) हो रही है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. लड़के ने भरतनाट्यम स्टाइल में स्पिन गेंद (Bharatanatyam Style Spin Bowling) डाली. इस मजेदार वीडियो को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पोस्ट किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. युवी (Yuvraj Singh) ने इस वीडियो में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को भी टैग किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का रन लेता है. तभी वो गोल घूमने लगता है और ऐसे ही घूमते हुए गेंद डालता है. बल्लेबाज भी गेंदबाज को ऐसा करते देख हैरान रह जाता है. बल्लेबाज भी जैसे-तैसे शॉट मारने में कामयाब हो जाता है. लेकिन अजीबोगरीब रन-अप को देखकर युवराज सिंह भी हैरान रह गए. 

वीडियो शेयर करते हुए युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'भरतनाट्यम स्टाइल ऑफ स्पिन. क्या कहते हो हरभजन सिंह.'

देखें Video:

इस वीडियो को युवराज सिंह ने 15 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर लगान फिल्म की याद आ गई. भूरा इससे भी अच्छा था.' वहीं दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'गोकुलथाम प्रीमियर लीग का नाम सुना है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे शक्तिमान गेंदबाजी कर रहा हो.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com