बेंगलुरु के ट्रैफिक (Bengaluru traffic) से जुड़ी डरावनी कहानियां इंटरनेट के लिए कोई नई बात नहीं हैं. लोगों ने पीक आवर्स के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में ढेर सारी कहानियां शेयर की हैं. और यह कहना सुरक्षित है कि इंटरनेट यूजर्स ने ऐप कैब और ऑटो कैंसिलेशन के बारे में जितने पोस्ट शेयर किए हैं, उनके बारे में एक किताब लिखी जा सकती है.
बेंगलुरु के एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जो शहर में गंभीर यातायात स्थिति को उजागर करता है. पोस्ट में रैपिडो ऐप (Rapido app) पर अनुरोध की गई एक ऑटो राइड का स्क्रीनशॉट था, जहां देखा जा सकता है कि एक ऑटो ड्राइवर ने राइड स्वीकार कर ली. लेकिन, एक दिक्कत थी - ऑटो काफी दूरी पर खड़ा था और प्रतीक्षा समय 225 मिनट था! क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर देखने के लिए यह वेटिंग टाइम काफी लंबा है. पोस्ट से जुड़ा कैप्शन था, "रैपीडो प्रतीक्षा समय हाथ से बाहर जा रहा है. 45 मिनट की यात्रा के लिए 3.7 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना होगा."
Rapido wait time getting out of hand. 😭
— deyalla (@deyalla_) August 1, 2023
Gotta wait for more than 3.7 hours for 45 minutes travel. @peakbengaluru
#rapido #Bengaluru #peakbengaluru pic.twitter.com/7xPO3cBkPz
रैपिडो केयर ने घटना पर ध्यान दिया और जवाब दिया, “हाय डेयल्ला, आपको हुई असुविधा के लिए कृपया हमारी क्षमायाचना स्वीकार करें. हमें खेद है कि आपकी जरूरत के समय कोई ड्राइवर उपलब्ध नहीं था. फिर भी हम अपनी तरफ से हर दिन राइड बढ़ा रहे हैं.' इस मामले में आपके धैर्य के लिए धन्यवाद.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं