विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2025

कामवाली दीदी ने जले तवे को चमकाने का बताया सटीक जुगाड़, देखकर चौंक गए लोग, बोले- ईंट से घिसने का झंझट ही खत्म

एक वीडियो के जरिए दिखाया कि कैसे ज्यादा गंदे और जले हुए तवे को आसानी से सिर्फ एक फिटकरी की मदद से चमकाकर साफ किया जा सकता है.

कामवाली दीदी ने जले तवे को चमकाने का बताया सटीक जुगाड़, देखकर चौंक गए लोग, बोले- ईंट से घिसने का झंझट ही खत्म
कामवाली दीदी ने जले तवे को चमकाने का बताया सटीक जुगाड़

किचन में काम करने वाली महिलाओं को अपने काम आसान बनाने के लिए बहुत से हैक और जुगाड़ की जरूरत पड़ती रहती है. फिर चाहे वो कम समय में खाना बनाने का जुगाड़ हो या फिर साफ-सफाई की बात हो, महिलाएं अक्सर ऐसे उपाय ढूंढती रहती हैं, जिससे किचन का काम आसान हो जाए. अब जैसे रोटी या पराठा बनाने के बाद तवे को धोने में काफी ज्यादा मेहनत लगती है. जिसके लिए एक महिला ने अपनी कामवाली दीदी का बताया हुआ किचन हैक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो के जरिए दिखाया कि कैसे ज्यादा गंदे और जले हुए तवे को आसानी से सिर्फ एक फिटकरी की मदद से चमकाकर साफ किया जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तवे को पहले गैस पर चढ़ाकर उसपर थोड़ा सा पानी डाल दिया गया है. पानी गर्म हो जाने के बाद फिटकरी के टुकड़े से तवे को रगड़ा जा रहा है. इस फिटकरी वाले पानी को महिला किनारे रख देती है और तवे को मांजना शुरु कर देती है.

देखें Video:

तवे को साबुन से धोने के साथ ही महिला फिटकरी वाली पानी को भी उसपर लिक्विड सोप की तरह इस्तेमाल करती है. वीडियो में आप देखेंगे क कैसे धीरे-धीरे साबुन और फिटकरी पानी से तवा बिल्कुल चमक जाता है, जैसे बिलकुल नया है. महिला बताती है कि उन की कामवाली दीदी ने इस हैक के बारे में उन्हें बताया था.

वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @2414garima पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- बर्तन मांजने वाली बाई ने चौंका दिया. ये पोस्ट अब काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो पर लोग अपनी ढेरों प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ईट के टुकड़े से बढ़िया साफ़ होती है. इतने चोचले किस लिये. दूसरे ने लिखा- आपसे अच्छा तो मेरा तवा साफ है. वो भी ईंट से साफ करती हूं. तीसरे यूजर ने लिखा- घर पर बर्तन बाई माजे, विडियो बनाने के लिए खुद माजे. चौथे यूजर ने लिखा- इससे बढ़िया तो राख से साफ हो जाता या पीला ईट से यह सब भी नहीं करना है तो पीतांबरी से बहुत बढ़िया साफ हो जाता.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com