महाराष्ट्र (maharashtra) के कई शहरों में कोरोनावायरस (coronavirus) का कहर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. ठाणे (Thane) में कोविड-19 (Covid-19) के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं, जिसके बाद यहां पर सोमवार को लॉकडाउन (Lockdown in Thane) की घोषणा की गई है. ठाणे में 11 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है, जहां 13 मार्च से 31 मार्च के बीच लॉकडाउन लगा रहेगा. अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है.
यह आदेश ठाणे के नगर निगम के कमिश्नर विपिन शर्मा ने जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से सामने आए हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके पहले देशभर में जो लॉकडाउन लगा था, उसी के नियम इस लॉकडाउन में भी लगे रहेंगे.
वहीं दूसरी तरफ ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर मजे लेते भी नजर आए. लॉकडाउन का दोबारा ऐलान होते ही लोगों ने मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर करने शुरु कर दिए. लोग पुराने दिनों को याद करते हुए इस मुद्दे पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं.
#Thane people to #lockdown pic.twitter.com/d4zelAsYJz
— Andy (@iamandy1987) March 9, 2021
Thane people to #lockdown pic.twitter.com/OwE423COcF
— Andy (@iamandy1987) March 9, 2021
I m in #lockdown since 2019
— Sayam (@fxbilliee) March 9, 2021
Whenever I hear about lockdown;
— The Kingdom Of Humanity (@KingdomHumanity) March 9, 2021
I'm just feeling be like#MeghanandHarryonOprah #lockdown #LockdownHouseParty pic.twitter.com/MTz7cYwdYj
Covid is not yet gone. I have seen people not wearing a mask and as a result, there is a tremendous spike in covid cases. Please wear your mask and take care of the sanitization. Your family safety is in your hand.#COVID19 #lockdown
— Vinit (@VinitArora_17) March 9, 2021
#lockdown
— SidHearts❤️King of Heart's💕_Real (@Pintumi16091203) March 9, 2021
Party band.....
😅
अगर सोमवार तक यहां कोविड के मामलों की बात करें तो सोमवार को कोविड-19 के 780 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,845 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि सभी नए मामलों का पता रविवार को चला. संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,302 हो गयी है. जिले में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 2.34 प्रतिशत है. अब तक 2,56,279 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 94.97 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि ठाणे में 7,264 मरीजों का उपचार चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं