विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2022

Mahashivratri 2022: किसी ने बनाए 23 हजार रुद्राक्ष से शिव, तो किसी ने कांच की बोतल में बनाया शिवलिंग

ओडिशा के पुरी में समुद्र तट पर शिवजी की मूर्ति बनाने के लिए रेत के साथ ही 23,436 रुद्राक्ष का उपयोग किया.

Mahashivratri 2022: किसी ने बनाए 23 हजार रुद्राक्ष से शिव, तो किसी ने कांच की बोतल में बनाया शिवलिंग
Mahashivratri 2022: किसी ने बनाए 23 हजार रुद्राक्ष से शिव, तो किसी ने कांच की बोतल में बनाया शिवलिंग

Mahashivratri 2022: आज महाशिवरात्रि के दिन देवों के देव कहे जाने वाले महादेव की पूजा की जाती है. भक्त दूर-दूर से भगवान शिव के मंदिर दर्शन करने जाते हैं.  लेकिन, यह समय दुनिया के लिए एक चुनौतीपूर्ण है. रूस और यूक्रेन के युद्ध(Russia Ukraine War) ने दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध(third world war) के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस बीच विश्व में शांति की कामना के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं. जाने-माने सैंड आर्टिस्ट(sand artist) सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) ने महाशिवरात्रि के मौके पर रेत से शिवजी की मूर्ति बनाई है.

उन्होंने ओडिशा के पुरी में समुद्र तट पर शिवजी की मूर्ति बनाने के लिए रेत के साथ ही 23,436 रुद्राक्ष का उपयोग किया. बता दें कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का पर्व मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 1 मार्च, मंगलवार को यानि आज मनाया जा रहा है. ये शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास दिन होता है. इस दिन प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. लोग महाशिवरात्रि का व्रत रखते हैं.

वहीं, ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले एक कलाकार ने बोतल के अंदर शिवलिंग की मूर्ति तैयार की. उन्होंने अपनी इस कला के जरिए भगवान शिव से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना की है. कलाकार एल ईश्वर राव ने बताया, “शिवलिंग को सूखी मिट्टी, लकड़ी की डंडी और कागजों से तैयार की है. शिवलिंग को बनाने में 7 दिन लगे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस वर्ष महामारी खत्म करें.”

"कभी नहीं सोचा था लोग ऐसी प्रतिक्रिया देंगे" : फिल्म 'गहराइयां' पर NDTV से दीपिका पादुकोण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com