अयोध्या: भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर को पूरे जोर-शोर के साथ सजाया जा रहा है. रास्ते पर फूलों की भव्य सजावट की गई है. वहीं, अयोध्या के सरयू तट पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भगवान राम की दुर्लभ कलाकृति को रेत पर उकेरा है, जिसको देखकर आप भी मंत्र मुग्ध हो जाएंगे.
सुदर्शन पटनायक ने बताया कि हमारी आस्था के 500 वर्षो की प्रतीक्षा समाप्त हो रही है. अयोध्या हमारे धर्म आस्था का प्रतीक है. इस कृति को बनाने मे दो दिन लगे, 7 स्टूडेंट्स ने मिलकर इसे बनाया, सुदर्शन ने इसे फाइनल टच दिया है. इस कृति में 500 छोटे मंदिर को उकेरा गया है, जिसके माध्यम से 500 वर्षो की प्रतीक्षा को आधार बनाया गया है.
इधर, अयोध्या में रामलला के भव्य स्वागत (Ayodhya Ram Temple Inauguration) में सिर्फ दो दिन बाकी बचे हैं, भगवान रामलला का भव्य निवास प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार हो रहा है. इसी जगह पर रामलला की दिव्य मूर्ति को विराजमान किया जाएगा. मंदिर के भीतर का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में मंदिर के अंदर की खूबसूरती, भव्यता और साज-ओ-सज्जा साफ दिखाई दे रही है.
#DDNews Exclusive sneak peek inside the magnificent Ram Temple!
— DD News (@DDNewslive) January 20, 2024
The craftsmanship is awe-inspiring, a testament to India's rich cultural heritage. @PMOIndia @ShriRamTeerth @UPGovt @tourismgoi @MinOfCultureGoI @tapasjournalist#Ayodhya #AyodhyaRamTemple #RamTemple… pic.twitter.com/FyaMm4FGrv
वीडियो में राम मंदिर की झलक देखी जा सकती है कि किस तरह से रामलला के स्वागत के लिए इसे सजाया और संवारा जा रहा है. सामने आए वीडियो में संगमरमर से बना भव्य मंदिर रोशनी में सराबोर दिख रहा है. इसके खंभों को फूलों से सजाया गया है. मंदिर की सीढ़ियों पर काम करने वाले लोग छत से रंग-बिरंगी फूलों की मालाएं लटकाते हुए देखे जा सकते हैं.
.ये भी पढे़ं:-
Video: भव्य उद्घाटन से पहले अयोध्या के राम मंदिर की एक झलक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं