सोचिए बहुत साल पहले खोया हुआ आपका कोई पर्स अचानक आपको मिले, तो आपके हाथ क्या-क्या लगेगा. शायद कुछ ऐसा सामान जो बरसों पुरानी यादों को ताजा कर जाए. ऐसा ही हुआ अटलांटा के एक शख्स Chris Escobar के साथ, जिन्हें तकरीबन 65 साल पुराना एक वॉलेट मिला. वो भी धूल से सना हुआ, लेकिन जब बटुए पर पड़ी धूल हटी तो पुरानी कई यादें भी साफ तरीके से नजर आने लगी. एक पुराने छोटे से पर्स में चीजें भले ही कम हों, लेकिन खूबसूरत यादें बेहिसाब थीं. ये बात अलग है कि ये पर्स उनका नहीं किसी और का था.
पर्स से क्या क्या मिला (lost wallet found after 65 years)
सीएनएन से बात करते हुए, Escobar ने बताया कि, प्लाजा थियेटर के रेनोवेटशन के दौरान उन्हें एक सीक्रेट स्पेस में ये वॉलेट मिला. इस वॉलेट में उन्हें 1959 Chevrolet का राफेल टिकट मिला. एक क्रेडिट कार्ड मिला हालांकि उसमें मेगनेटिक स्ट्रिप नहीं थी और एक फैमिली का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी मिला. बर्गेंडी कलर के इस वॉलेट में समाए यादों के खजाने देखने के बाद थियेटर मालिक ने उसे वापस लौटाने का तय किया. Escobar ने ये भी कहा कि ये वॉलेट हिस्ट्री से भरपूर है.
कौन है असली मालिक?
वॉलेट में एक परिवार से जुड़ी ये यादें मिलते ही थियेटर मालिक ने उसे वापस करने के तरीके ढूंढना शुरू किए और उस फैमिली की तलाश जारी कर दी. इसी वॉलेट में उन्हें एक लाइसेंस भी मिला, जिसके आधार पर उन्होंने असल वॉलेट ओनर की तलाश शुरू की, जिसकी पहचान Floy Culbreth के रूप में हुई थी. इस तलाश में उन्होंने अपनी पत्नी की भी मदद ली, जिसके जरिए उन्हें वॉलेट ओनर की बेटी का पता चला, जिसका नाम Thea Chamberlain है. उनकी मम्मी अब 71 साल की हो चुकी हैं, जिस वक्त ये वॉलेट गुमा होगा उनकी उम्र करीब 6 साल की रही होगी. वॉलेट पाकर उनकी मम्मी ने कहा कि ये वाकई यादों के खजाने का वापस मिलने जैसा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं