उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से स्थानीय निवासी और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. बर्फबारी में यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है और बर्फ पर वाहन भी ठीक तरह से चल नहीं पाते हैं. हाल ही में बर्फबारी इलाके से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें साफ देखा जा रहा था कि कैसे कार सड़क पर रपट रही थीं. इन बर्फीले रास्तों पर बड़ी-बड़ी कंपनियों की कार जवाब दे रही थीं.अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां बड़ी-बड़ी कारों के आगे एक छोटी सी कार बर्फीली वादियों के बीच बंजर रास्ते को चीरते हुए आगे बढ़ ही है.
बड़ी-बड़ी कारों पर भारी पड़ी लॉर्ड ऑल्टो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक ब्लैक रंग की महिंद्रा थार को पानी चलते बंजर रास्ते में निकले में कितनी दिक्कत हो रही है और इसके बाद एक सफेद रंग की एसयूवी मारुति जिम्नी को भी इस रास्ते पर कड़ी मशक्कत करते देखा जा रहा है. दोनों ही कार इस रास्ते को पार करने में हांफती नजर आई. फिर थोड़ी देर बाद इसी रास्ते पर सुजुकी की जिप्सी भी रास्ते को पार करने में नाकाम रही. अंत में इस बंजर रास्ते पर मारुति-सुजुकी की लॉर्ड ऑल्टो आई और इस फिसलन वाले रास्ते पर सरपट दौड़ पार कर निकल गई. ऑल्टो के सामने बड़ी-बड़ी एसयूवी की पावर धरी की धरी रह गई.
Lord Alto indeed but disappointed with Maruti Jimny and Gypsy! pic.twitter.com/OO6B0x7Rkz
— AARIZ RIZVI (@AarizRizvi) January 6, 2025
लॉर्ड ऑल्टो की पावर पर लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 2.38 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. अब सभी ऑल्टो को रियल लॉर्ड बता रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'विंटर चैन्स लाइट वेट, ट्रैक्शन सरफेस और ड्राइवर की स्किल'. दूसरा यूजर लिखता है, 'अगर कार में विंटर चैन हो तो उसकी ग्रिप मजबूत होगी, जैसे कि लॉर्ड ऑल्टो में है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'लॉर्ड ऑल्टो वाला ड्राइवर एक्सपीरियंस्ड है'. चौथा यूजर लिखता है, '4x4 जैसी कार को चलाने के लिए अच्छे ड्राइवर की जरूरत होती है'. अब कार के इस वायरल वीडियो पर लोगों के ऐसे ही मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं