विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2019

टीचर ने फेसबुक पर स्टूडेट्स को कहा 'बंदर', स्कूल ने फिर लिया ये एक्शन

अमेरिका के एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका को कथित तौर पर सशुल्क प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया है. शिक्षिका ने एक फेसबुक पोस्ट में अपने विद्यार्थियों की तुलना बंदर से की थी, जिसके बाद उसे अवकाश पर भेजा गया है.

टीचर ने फेसबुक पर स्टूडेट्स को कहा 'बंदर', स्कूल ने फिर लिया ये एक्शन

अमेरिका के एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका को कथित तौर पर सशुल्क प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया है. शिक्षिका ने एक फेसबुक पोस्ट में अपने विद्यार्थियों की तुलना बंदर से की थी, जिसके बाद उसे अवकाश पर भेजा गया है. अरकान्सास डेमोक्रेट-गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्दियों की छुट्टियों के बाद स्कूल के फिर शुरू होने पर वाटसन एलिमेंटरी स्कूल की शिक्षिका ने फेसबुक पर लिखा "मेरे चिड़िया घर के बंदर आज वापस लौट आए."

21 करोड़ में नीलाम हुई ये मछली, जानिए क्यों है इतनी खास

उन्होंने कहा, "मैं थक गई हूं! बंदरों को फिर से प्रशिक्षित करना मुश्किल है." इस पोस्ट को बाद में डिलिट कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अरकान्सास में लिटिक रॉक जिले की प्रवक्ता पामेला स्मिथ ने पुष्टि की कि उसी पोस्ट की वजह से शिक्षिका को छुट्टी पर भेजना पड़ा. मामले में आगे की जांच लंबित है.

ये है हुस्न पहाड़ों का, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी, देखें VIDEO

एक बयान में प्रवक्ता ने कहा कि जिले में इन मामलों को बहुत गंभीरता से लिया जाता है. बयान में कहा गया कि जैसे ही हमें घटना के बारे में जानकारी हुई, जिले ने इसे कार्मिक मामला बताते हुए तत्काल उचित कार्रवाई शुरू की. 

(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com