
छोटे बच्चे कभी-कभी, खेल-खेल में कुछ ऐसा कर जाते हैं जो सभी के लिए मिसाल बन जाता है. अपनी मासूमियत और नादानी में वह बड़े-बड़ों को अपनों का साथ देने और दोस्ती निभाने की सीख दे जाते हैं. ऐसी सीख जो कई बार हम बड़े भी नहीं समझ पाते. दो नन्हे मासूम बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जो ऐसी ही खूबसूरत मिसाल पेश करते दिख रहे हैं. वीडियो में एक छोटा सा बच्चा सिखा रहा है कि कैसे खुद रिस्क लेकर दूसरों को मोटिवेट किया जाता है.
दोस्त की हिम्मत बना बहादुर बच्चा
ट्विटर पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो नन्हे बच्चे टेबल के ऊपर से जंप करते हुए खेल रहे हैं. इसमें से एक बच्चा जंप करने में थोड़ा डरता है, ऐसे में दूसरा बच्चा उसका हौसला बढ़ाता है. ये बहादुर बच्चा पहले खुद टेबल पर से जंप करके दिखाता है, फिर अपने दोस्त को ऐसा करने के लिए मोटिवेट करता है. वह अपने दोस्त का हाथ थाम कर उसे टेबल से जंप करने के लिए प्रोत्साहित करता है. ऐसे में दूसरे बच्चे में भी हिम्मत आती है और वह अपने फ्रेंड का हाथ थाम कर जंप करता है और फिर खुशी से चिल्ला उठता है.
पहले खुद risk लेकर उदाहरण पेश करना, ज़रुरत पड़े तो हाथ थामना, पर प्रोत्साहन देने में कभी कमी ना करना...#GrowingTogether pic.twitter.com/tbrRdm470x
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 25, 2022
वीडियो को आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा से अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'पहले खुद risk लेकर उदाहरण पेश करना, ज़रुरत पड़े तो हाथ थामना, पर प्रोत्साहन देने में कभी कमी ना करना...'. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'दूसरों, विशेषकर जो छोटे है, उनका हौसला बढ़ाएं, उन्हें प्रोत्साहित करने में कभी कमी न करें'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'किसी अपने का सहारा मात्र पाने से ही कभी कभी बहुत हिम्मत और जुनून आ जाता है, जो कभी हारने नही देता और हमेशा आगे की राह मजबूत करता है'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं