
Little Boy Singing Video: हिमाचल प्रदेश के एक छोटे बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ज़ैन (ZAYN) के गाने 'Tu Hai Kahan' को गाते नजर आ रहा है, लेकिन असली स्टार उसका दोस्त बना, जो मजेदार एक्सप्रेशन्स और इशारों से सबका दिल जीत रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स भर-भर कर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक नन्हा बच्चा 'Tu Hai Kahan' गा रहा है, जबकि उसका दोस्त रेड जैकेट में बैकग्राउंड में डांस और एक्टिंग कर रहा है. नेटिज़न्स को यह मासूम अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे 'इंटरनेट का बेस्ट मोमेंट' बताया. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और हजारों लोग इसे पसंद कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने बच्चे की मासूमियत और दोस्त की एनर्जी को खूब सराहा.
यहां देखें वीडियो
यह वीडियो हिमाचल की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है और यह न केवल गाने की लोकप्रियता को दर्शा रहा है, बल्कि दोस्ती की अनमोल झलक भी दिखा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को jp_negi_travelholic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 57 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स भर-भर के कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं