विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2020

फ्रिज से खाना चुरा रही थी बेटी, मां ने पकड़ा तो खड़े होकर करने लगी सोने का नाटक... देखें Funny Video

बच्ची फ्रीज से खाना चुरा (Girl steals snacks From Refrigerator) रही थी, तभी उनकी मां ने पकड़ लिया. फिर देखिए क्या हुआ... ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

फ्रिज से खाना चुरा रही थी बेटी, मां ने पकड़ा तो खड़े होकर करने लगी सोने का नाटक... देखें Funny Video
फ्रिज से खाना चुरा रही थी बेटी, मां ने पकड़ा तो बच्ची ने किया कुछ ऐसा... देखें Video

क्या आप बचपन कभी फ्रिज में से खाना चुराते हुए पकड़े गए हैं? या तो आपने बहाने बनाए होंगे या फिर माता-पिता से डांट पड़ी होगी. लेकिन यह बच्ची जब पकड़ी गई तो उसका बहाना कुछ ऐसा था, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. बच्ची फ्रीज से खाना चुरा (Girl steals snacks From Refrigerator) रही थी, तभी उनकी मां ने पकड़ लिया. फिर देखिए क्या हुआ...

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की फ्रिज के पास एक पैकेट लेकर खड़ी है. पीछे से आप एक आवाज सुन सकते हैं. शायद उसकी मां ने कहा, 'अपनी आंखें खोले.' आपको बता दें, बच्ची खड़े होकर सोने का नाटक कर रही थी. क्लिप खत्म होते वक्त बच्ची अपनी आंखें खोलती है और मिलियन डॉलर स्माइल देती है. ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

क्रिस वॉन ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या यह बच्ची सोने की एक्टिंग कर रही है. जब मैंने इसे खाना चुराते पकड़ा.' फेसबुक पर इस वीडियो के मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. ट्विटर पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Video:

ट्विटर पर इस वीडियो को 6 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 4.8 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 80 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स और कमेंट्स आ चुके हैं. लोग बच्ची की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, 'कुत्ता पास आया और बच्ची से बोलने की कोशिश कर रहा होगा. बहन आंखें खोलो हमने तुम्हें पकड़ लिया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जरा, बच्ची की प्यारी से मुस्कान देखो. इसको देखकर मेरा दिन बन गया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: