पंजाबी पॉपुलर सॉन्ग 'भाभो केहंदी ई सिंघा वेलना लिया' पर डांस करती एक छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची के डांस मूव्स के साथ ही उसके एक्सप्रेशन्स देख सोशल मीडिया पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं और इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बच्ची का ये वीडियो स्कूल में डांस प्रैक्टिस के दौरान का हो सकता है.
यहां देखें पोस्ट
बच्ची ने दिखाया कमाल के डांस मूव्स
डिजिटल कंटेंट क्रिएटर प्रतीक के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में ये प्यारी सी बच्ची पॉपुलर पंजाबी ट्रैक पर परफॉर्म करती नजर आ रही है. बच्ची ने स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखा है और उसके आस-पास दूसरे कई बच्चे भी हैं. सभी डांस प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस नन्हीं गुड़िया के डांस स्टेप्स कमाल के हैं. बच्ची के डांस में पंजाबी फोर्क डांस की झलक दिखती है. कैप्शन के मुताबिक, ये बच्ची यूकेजी में पढ़ती है और उसका नाम वार्या है.
लोग बोले 'हमें भी सिखा दो'
इस नन्ही सी गुड़िया के वीडियो पर करीब साढ़े 4 लाख लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अरे यार क्या खाती हो, कहां रहती हो, क्या करती हो वार्या, हमें भी सीखा दो ऐसा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हाय सो स्वीट, किसी की नजर न लगे.' जबकि दूसरे यूजर लिखा, 'बेबी का फ्यूचर सेट दिख रहा है, गॉड ब्लेस यू बेटा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक्सप्रेशन्स और लिप्सिंग भी परफेक्ट है.'
किसी का भाई किसी की जान: मूवी रिव्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Little Girl Dance On Pnjabi Song, Little Girl Viral Video, पंजाबी गाने पर बच्ची का डांस वीडियो, Little School, Little School Girl Dancing To Punjabi Song, Punjabi Dance Video, Little Girl Dance