
जब शिकार के साथ ही खेलने लगे शावक, देखें VIDEO
जगंल का राजा कहे जाने वाले शेर (Lion) को देखकर जानवर तो क्या इंसान थर-थर कांपते हैं. अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल तमाम वीडियोज (Viral Videos) में शेर को शिकार करते देखा जाता है, तो कई बार जानवरों के फनी वीडियोज (Funny Videos) भी देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा ना हो. दरअसल, वीडियो में शेर के बच्चे (शावक) अपने ही एक शिकार के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
वरमाला के तुरंत बाद दुल्हन ने दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रेक्ट, पेपर पढ़ उतर गया दूल्हे और बारातियों का मुंह- VIDEO
स्टेज पर बैठा रह गया दूल्हा, पीछे खड़े शख्स ने भर दी दुल्हन की मांग, लड़की ने गुस्से में जो किया उड़े लोगों के होश, बोले- पापा की परी निकली
शादी के मंडप में चल रही थीं रस्में, अचानक दूल्हा-दुल्हन के सिर पर कूदा बंदर, दोनों का हुआ ये हाल
वायरल वीडियो में एक शेरनी ने जेब्रा का शिकार किया हुआ है. जहां शेरनी के साथ उसके बच्चे भी मौजूद हैं. इस बीच बच्चे शिकार के साथ मस्ती के मूड में खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नन्हें शावक कभी जेब्रा के ऊपर चढ़ते हैं, तो कभी चढ़ते-चढ़ते खुद ही गिर जाते हैं.
वीडियो में नन्हें शावक शिकार को अपने नुकीले दांतों से काटने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन काट नहीं पाते. थोड़ी ही देर बाद वो अपने शिकार को छोड़ दूर जाकर खुद ही एक-दूसरे के साथ मस्ती करने लगते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो इन्हें खाने की नहीं, मस्ती की जरूरत है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. अब तक इस वीडियो पर 21 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर लाइक और व्यूज का सिलसिला अब भी जारी है.
मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई