विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2017

VIDEO: छत पर घूम रहे थे लोग अचानक आ गए तेंदुआ, देखिए फिर क्या हुआ

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं छत पर घूम रहे घर के मालिक घर से भागने की कोशिश कर रहे हैं. यही नहीं तेदुए ने दूसरी कॉलोनियों में भी आतंक मचाया.

VIDEO: छत पर घूम रहे थे लोग अचानक आ गए तेंदुआ, देखिए फिर क्या हुआ
उत्तराखंड के दहरादून में तेंदुए न मचाया आतंक.
नई दिल्ली: उत्तराखंड के दहरादून के केवल एरिया में लोग सड़कों पर घूम रहे थे. छत पर टहल रहे थे. तभी अचानक एक दहाड़ सुनाई थी. देखा कि तेंदुआ सड़कों पर दौड़ रहा है और लोगों की तरफ आ रहा है. ANI के मुताबिक,  घर के गेट को लांघ कर छत पर चढ़ता नजर आया. शास्त्रा बुधे रोड पर 6 घंटे लोग खौफ में रहे. सभी लोग घर में छिपकर बैठ गए. 

पढ़ें- इस 5 महीने के नन्हे ‘हिम तेंदुए’ ने लगाई इतनी ऊंचाई से छलांग, वजह जान हो जाएंगे हैरान, तस्वीरें वायरल

कॉलोनी में मचाया आतंक
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं छत पर घूम रहे घर के मालिक घर से भागने की कोशिश कर रहे हैं. यही नहीं तेदुए ने दूसरी कॉलोनियों में भी आतंक मचाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ जैसे ही घर में घुसता है तो  लोग सड़कों पर उतर आते हैं. 

पढ़ें- देहरादून में देवरानी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी जेठानी, जानिए फिर क्या हुआ?



Times of India की खबर के मुताबिक, लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी यहां पहुंचे थे. उनके पास कोई भी पकड़ने वाला शख्स नहीं था.

पढ़ें- मारुति सुजुकी प्लांट में घुसा तेंदुआ अभी तक पकड़ से बाहर, नहीं काम आ रही है कोई भी जुगत 

देखें वीडियो- दहरादून में तेंदुए का आतंक

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com